भेकराईनगर, मई (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
भेकराईनगर के रुद्राक्ष रोहित फराटे ने कराटे में हाल ही में हुई पुणे शहर कराटे अजिंक्यपद स्पर्धा 2022 में गोल्ड मेडल जीता है।
प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में वाघोली में किया गया था। रुद्राक्ष फराटे पवार पब्लिक स्कूल में कक्षा तीसरी का विद्यार्थी है। इस प्रतियोगिता के बाद गोल्ड मेडलिस्ट रुद्राक्ष फराटे का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया गया है और यह प्रतियोगिता पुणे स्थित बालेवाडी क्रीड़ा संकुल में 28 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। रुद्राक्ष का गोल्ड मेडल जीतने पर सभी ने अभिनंदन किया है।
भेकराईनगर के रुद्राक्ष रोहित फराटे ने कराटे में हाल ही में हुई पुणे शहर कराटे अजिंक्यपद स्पर्धा 2022 में गोल्ड मेडल जीता है।
प्रतियोगिता का आयोजन हाल ही में वाघोली में किया गया था। रुद्राक्ष फराटे पवार पब्लिक स्कूल में कक्षा तीसरी का विद्यार्थी है। इस प्रतियोगिता के बाद गोल्ड मेडलिस्ट रुद्राक्ष फराटे का राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में चयन किया गया है और यह प्रतियोगिता पुणे स्थित बालेवाडी क्रीड़ा संकुल में 28 मई 2022 को आयोजित की जाएगी। रुद्राक्ष का गोल्ड मेडल जीतने पर सभी ने अभिनंदन किया है।
0 टिप्पणियाँ