मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

दौंड-इंदौर-दौंड एक्सप्रेस अब सप्ताह में 6 दिन चलेगी

पुणे, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)

रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में सप्ताह में तीन दिन चलनेवाली दौंड-इंदौर-दौंड विशेष एक्सप्रेस को सप्ताह में 6 दिन चलाने का निर्णय लिया है।
विशेष गाड़ी संख्या 02944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस 25  फरवरी से  बुधवार को छोड़कर प्रति सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को इंदौर से रवाना होगी तथा विशेष गाड़ी संख्या 02943 दौंड -इंदौर एक्सप्रेस 26 फरवरी से गुरुवार को छोड़कर प्रति सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को रवाना होगी।
विशेष गाड़ी संख्या 02943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस की बुकिंग 23 फरवरी से प्रारंभ हो चुकी है। यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ