समाजसेविका प्रा. शोभाताई रोहिदास लगड द्वारा जानकारी
समाजसेविका प्रा. शोभाताई रोहिदास लगड
संस्थापिका : परिवर्तन महिला आधार केंद्र व शोभाई अनाथालय
हड़पसर, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)समाज के वंचित व जरूरतमंदों की हमेशा मदद कर सेवा करने के लिए तत्पर रहनेवाली समाजसेविका प्रा. शोभाताई रोहिदास लगड कोई ना कोई सामाजिक कार्य की पहल करती ही रहती हैं। उन्होंने बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम तो शुरू किया ही है, उसके बाद उन्होंने अब बुजुर्गों की सेवा में मुफ्त दवाखाना भी शुरू किया है, जिसके कारण वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की समस्या भी हल कर दी है। सही मायने में देखा जाए तो एक आदर्श समाजसेविका के रूप में प्रा. शोभाताई लगड उभरकर सामने आई है।
शोभाई अनाथालय संचालित, मुफ्त दवाखाना में वरिष्ठ नागरिकों को सभी सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा महिलाओं की भी मुफ्त में जांच की जाएगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के अलावा दवाखाना में आनेवाले हर किसी का सस्ते दामों में उपचार किया जाएगा। कोविड-19 की परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए मुफ्त में कोरोना की जांच की जाएगी। डायबेटिज, बी.पी. के मरीजों के लिए महीने की दवाई 30 से 70 % तक सस्ते दामों में (जेनेरिक दवाई) आपके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है। इस विधायक पहल को डॉ. समीर तांबोली व स्नेहल स्वस्त औषधि सेवा जेनेरिक मेडिकल का विशेष सहयोग मिला है। अपॉइंटमेंट लेने के लिए कृपया इस नंबर पर 9552502121 संपर्क करें।
इस विधायक पहल की संकल्पना परिवर्तन महिला आधार केंद्र व शोभाई अनाथालय की संस्थापिका प्रा. शोभा लगड द्वारा कर समाज में सही मायने में एक अलग पहचान निर्माण की है।

0 टिप्पणियाँ