पुणे, मार्च (ह.ए. प्रतिनिधि)
पुणे-लोनावला रेलमार्ग पर कामशेत- मलवली स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 142/4-5 पर स्थित रेलवे फाटक सं. 42 पर सबवे संबंधित कार्य किए जाने के कारण यह रेल फाटक बुधवार 03 मार्च को सुबह 09.00 बजे से रात 12.00 बजे तक सड़क यातायात के लिये बंद रहेगा। विकल्प के तौर पर रेलवे फाटक सं.43, (नाने गेट) जो रेलवे किमी 143/9-144/0 पर है, सड़क यातायात के लिए उपलब्ध रहेगा।
उपरोक्त कार्य के चलते बुधवार 03 मार्च को पुणे से लोनावला के लिए दोपहर बाद 04.15 बजे रवाना होनेवाली विशेष लोकल संख्या 01488 तथा लोनावला से पुणे के लिए शाम 05.50 बजे रवाना होनेवाली विशेष लोकल संख्या 01483 रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 02164 चेन्नई-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दौंड-पुणे-देहुरोड़ खंड में लगभग 4 घंटे, जबकि गाड़ी संख्या 06340 नागरकोइल-मुंबई एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस 45 मिनट, गाड़ी संख्या 01030 कोल्हापुर-मुंबई एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 01302 बेंगलुरु -मुंबई एक्सप्रेस पुणे-देहूरोड सेक्शन में 30 मिनट प्रभावित रहेगी। यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।
पुणे-लोनावला रेलमार्ग पर कामशेत- मलवली स्टेशनों के बीच रेलवे किमी 142/4-5 पर स्थित रेलवे फाटक सं. 42 पर सबवे संबंधित कार्य किए जाने के कारण यह रेल फाटक बुधवार 03 मार्च को सुबह 09.00 बजे से रात 12.00 बजे तक सड़क यातायात के लिये बंद रहेगा। विकल्प के तौर पर रेलवे फाटक सं.43, (नाने गेट) जो रेलवे किमी 143/9-144/0 पर है, सड़क यातायात के लिए उपलब्ध रहेगा।
उपरोक्त कार्य के चलते बुधवार 03 मार्च को पुणे से लोनावला के लिए दोपहर बाद 04.15 बजे रवाना होनेवाली विशेष लोकल संख्या 01488 तथा लोनावला से पुणे के लिए शाम 05.50 बजे रवाना होनेवाली विशेष लोकल संख्या 01483 रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 02164 चेन्नई-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस दौंड-पुणे-देहुरोड़ खंड में लगभग 4 घंटे, जबकि गाड़ी संख्या 06340 नागरकोइल-मुंबई एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 02943 दौंड-इंदौर एक्सप्रेस 45 मिनट, गाड़ी संख्या 01030 कोल्हापुर-मुंबई एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 01302 बेंगलुरु -मुंबई एक्सप्रेस पुणे-देहूरोड सेक्शन में 30 मिनट प्रभावित रहेगी। यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

0 टिप्पणियाँ