हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
सबसे पहले देशभक्ति राजनीति और सामाजिक कारणों से परे महत्वपूर्ण है और तदनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हड़पसर मालवाड़ी के वरिष्ठ नागरिकों के शुभहाथों शिवसेना भवन मालवाड़ी के मध्यवर्ती कार्यालय के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही इस अवसर पर शिवसेना महिला आघाड़ी की ओर से मालवाड़ी परिसर की बालवाड़ी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया और बच्चों को मिठाई वितरण की गई। यह जानकारी शिवसेना (ठाकरे गुट) पुणे शहर के उपशहर प्रमुख समीर (आण्णा) तुपे ने दी।
वन नेस्ट फाउंडेशन के सदस्य अनिल गदगे, श्रीनिवास कांबले, प्रसाद जाधव, साहिल तावरे, प्रियंका जगताप, अमोल गदगे, मोसम बागडे, विशाल कुलकर्णी ने बच्चों को स्कूल सामग्री वितरित की। इस अवसर पर यहां परिसर के नागरिक व शिवसेना पदाधिकारीगण और शिवसैनिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सबसे पहले देशभक्ति राजनीति और सामाजिक कारणों से परे महत्वपूर्ण है और तदनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हड़पसर मालवाड़ी के वरिष्ठ नागरिकों के शुभहाथों शिवसेना भवन मालवाड़ी के मध्यवर्ती कार्यालय के सामने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। साथ ही इस अवसर पर शिवसेना महिला आघाड़ी की ओर से मालवाड़ी परिसर की बालवाड़ी शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया और बच्चों को मिठाई वितरण की गई। यह जानकारी शिवसेना (ठाकरे गुट) पुणे शहर के उपशहर प्रमुख समीर (आण्णा) तुपे ने दी।
वन नेस्ट फाउंडेशन के सदस्य अनिल गदगे, श्रीनिवास कांबले, प्रसाद जाधव, साहिल तावरे, प्रियंका जगताप, अमोल गदगे, मोसम बागडे, विशाल कुलकर्णी ने बच्चों को स्कूल सामग्री वितरित की। इस अवसर पर यहां परिसर के नागरिक व शिवसेना पदाधिकारीगण और शिवसैनिक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।


0 टिप्पणियाँ