मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

बजट में महंगाई का कोई जिक्र नहीं संदीप लहाने पाटिल

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
महंगाई आसमान छू रही है, लेकिन बजट 2023-2024 में महंगाई का कोई जिक्र भी नहीं गया है। किसानों को दिए गए वादे का क्या? आम किसान और आदमी बर्बाद हो गए हैं? सरकार में रहनेवाले किसान विरोधी नेताओं ने किसानों के मुंह को कागज से पोंछने का काम किया है।
यह बजट कॉर्पोरेट कंपनियों की आय दोगुनी करनेवाला है। कहना पड़ेगा कि मोदी सरकार के दौरान विकास की राह भटक गई है। जीडीपी का हाल देखिए। इनकम टैक्स सिस्टम में किए गए बदलाव से थोड़ी राहत दी गई है हालांकि उसकी वजह से आम आदमी को इससे खास फर्क नहीं पड़ेगा। इससे कर्मचारियों को कुछ फायदा होगा, लेकिन ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। 2023-24 के विभिन्न चुनावों को ध्यान में रखते हुए इस बजट में दी गई राहत हास्यास्पद लगती है। पूंजीपतियों का बोलबाला है और किसान, मेहनती मजदूर, खेतिहर मजदूर, आम आदमी कोमा में है ! यह प्रतिक्रिया बजट 2023-2024 पर मराठा टायगर फोर्स के संस्थापक अध्यक्ष संदीप लहाने पाटिल ने दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ