पुणे, फरवरी (जिमाका)
ससून सर्वोपचार अस्पताल, पुणे के समाज सेवा अधीक्षक विभागाध्यक्ष पद पर डॉ. शंकर मुगावे को हाल ही में नियुक्त किया गया है।
डॉ. मुगावे ने लगातार 18 वर्षों तक ससून अस्पताल ब्लड बैंक में समाज सेवा अधीक्षक के रूप में कार्य किया है। बी. जे. वैद्यकीय महाविद्यालय, ससून अस्पताल व पुणे महानगरपालिका अंतर्गत नागरी स्वास्थ्य शिक्षण और प्रशिक्षण केंद्र पुणे में समाजसेवा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी छह साल तक संभाली। कोरोना संकट के दौर में डॉ. मुगावे ने पश्चिम महाराष्ट्र में विभागस्तर पर ब्लड बैंक में मुख्य समन्वयक के रूप में तीन वर्ष सफलतापूर्वक कार्य किया।
डॉ. शंकर मुगावे ने रक्तदान के क्षेत्र में विशेष कार्य किया है। वह अब तक 99 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं और साढ़े तीन लाख रक्तदाताओं से स्वैच्छिक रक्त एकत्र कर चुके हैं। उन्होंने समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से ब्लड बैंकों पर शोध अध्ययन करके इस विषय पर अपनी पीएडी की डिग्री पूरी की। वह महाराष्ट्र राज्य समाज सेवा अधीक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष हैं।
ससून सर्वोपचार अस्पताल, पुणे के समाज सेवा अधीक्षक विभागाध्यक्ष पद पर डॉ. शंकर मुगावे को हाल ही में नियुक्त किया गया है।
डॉ. मुगावे ने लगातार 18 वर्षों तक ससून अस्पताल ब्लड बैंक में समाज सेवा अधीक्षक के रूप में कार्य किया है। बी. जे. वैद्यकीय महाविद्यालय, ससून अस्पताल व पुणे महानगरपालिका अंतर्गत नागरी स्वास्थ्य शिक्षण और प्रशिक्षण केंद्र पुणे में समाजसेवा अधीक्षक पद की जिम्मेदारी छह साल तक संभाली। कोरोना संकट के दौर में डॉ. मुगावे ने पश्चिम महाराष्ट्र में विभागस्तर पर ब्लड बैंक में मुख्य समन्वयक के रूप में तीन वर्ष सफलतापूर्वक कार्य किया।
डॉ. शंकर मुगावे ने रक्तदान के क्षेत्र में विशेष कार्य किया है। वह अब तक 99 बार स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके हैं और साढ़े तीन लाख रक्तदाताओं से स्वैच्छिक रक्त एकत्र कर चुके हैं। उन्होंने समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण से ब्लड बैंकों पर शोध अध्ययन करके इस विषय पर अपनी पीएडी की डिग्री पूरी की। वह महाराष्ट्र राज्य समाज सेवा अधीक्षक संघ के राज्य उपाध्यक्ष हैं।

0 टिप्पणियाँ