मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के युवाओं ने समीर आण्णा तुपे के नेतृत्व में बांधा शिवबंधन

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शिवसेना आम जनता की सांस है। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को शिवसैनिकों के साथ-साथ आम जनता पूरा समर्थन दे रही है। आज की युवा पीढ़ी शिवसेना का अहम हिस्सा बन रही है, इस बात की यह पुष्टि है कि आज के युवा शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे व पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना आदर्श मानती है। यह विचार शिवसेना (ठाकरे गुट) पुणे शहर के उपशहर प्रमुख समीर आण्णा तुपे ने व्यक्त किए। 
हड़पसर मालवाडी स्थित शिवसेना भवन मध्यवर्ती कार्यालय में हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के युवाओं ने शिवसेना (ठाकरे गुट) पुणे शहर के उप शहर प्रमुख समीर आण्णा तुपे के नेतृत्व में शिवसेना (ठाकरे गुट) में शिवबंधन बांधकर जाहिर प्रवेश किया, तब समीर आण्णा तुपे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां शाखा प्रमुख अमित कांबले, सूरज चव्हाण, अमोल अवचिते, विकी मुले, शंतनु सातव, ओंकार कदम, संकल्प खैरे, धीरज मुले, अक्षय कदम, आर्यन वाडकर, प्रणव वाडकर, प्रदीप फुंदे व शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 
समीर आण्णा तुपे ने आगे कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे व पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के विचारों से प्रेरित होकर शिवसेना का भगवा ध्वज हाथों में थामकर शिवसेना पक्ष में प्रवेश करनेवाले युवाओं का शिवसेना परिवार में तहेदिल से स्वागत है। शिवसेना पक्ष का संघटन व विचारधारा जन जन तक पहुंचाने में आज के युवा अहम भूमिका निभाएंगे, यह विश्वास है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ