मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

कोथरूड में मेधा फाउंडेशन द्वारा 1 अप्रैल को ‘स्वप्नवासवदतम्’ नाटक का आयोजन : प्रवेश नि:शुल्क

प्रेम, सत्ता और स्वप्न की कथा ‘स्वप्नवासवदतम्’
पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
मेधा फाउंडेशन द्वारा 1 अप्रैल 2023 को कोथरूड के स्वामी विवेकानंद सभागृह में प्रेम, सत्ता और स्वप्न की कथा ‘स्वप्नवादवदत्तम्’ नाटक का आयोजन किया गया है। यह नाटक नि:शुल्क है।
‘स्वप्नवासवदत्तम्’ महाकवि भास का संस्कृत नाटक है। प्राचीन भारतीय अभिजात्य साहित्य को नए रुप में प्रस्तुत करने का यह एक प्रयास है।
मेधा फाउंडेशन का यह आयोजन एक अप्रैल, शनिवार की संध्या 6 बजे एमआईटी कोथरूड के स्वामी विवेकानंद सभागृह में होगा। छः अंकों के इस मूल नाटक को गीत- काव्य, नृत्य-नाट्य के रुप में प्रस्तुत किए जाने के पीछे मेधा फाउंडेशन की यह धारणा है कि न केवल हमारा विलुप्त होता साहित्य सबके सामने आए अपितु आज की इस नई शिक्षा नीति (NEP) में जिन बातों की कल्पना और विचार किया गया है, उसकी पूर्ति भी इस माध्यम से की जा सके।
‘स्वप्नवासवदत्तम’ समकालीन रुप में एक मनोरंजक नाटक है जो आपको उस युग में ले जाता है। इस अनूठी नृत्य-नाटक प्रस्तुति में कहानी के विभिन्न पहलू- सौंदर्य, कला, प्रेम, राजनीति और देशभक्ति दर्शित होते हैं।
नाटक की अवधारणा, निर्माण और निदेशन कत्थक नृत्यांगना मुग्धा पोतदार पाठक ने अपने प्रोडक्शन हाउस ‘कथा बिरादरी’ के तहत किया है। मूल नाटक का हिंदी काव्य, नाट्य, गीत रचना में रुपांतरण प्रख्यात विद्वान डॉ. सुनील देवधर ने किया है। सेट को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कलाकार श्री श्याम भूतकर ने डिजाइन किया है। संगीत निखिल महामुनी और आमोद कुलकर्णी का है।
आयोजक ने लोगों से अपील की है कि वे इस नाटक में बड़ी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज करें और नाटक का आनंद उठाएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ