मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए छह डोनियर-228 विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये

  रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायुसेना के लिए हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड से छह डोनियर-228 विमान खरीदने के एक समझौते पर हस्‍ताक्षर किये हैं। इनकी कुल लागत छह सौ 67 करोड़ रूपये होगी। ये विमान मालवहन और संचार संबंधी कार्यों के लिए प्रयोग किये जायेंगे। इनका उपयोग मालवाहक पायलटों के प्रशिक्षण के लिए भी होगा। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि छह विमानों का यह बेड़ा ईंधन कुशलता में अत्‍याधुनिक होगा। ये विमान पूर्वोत्‍तर और द्वीपों के छोटे रन-वे से भी उड़ान भर सकेंगे। इनसे भारतीय वायुसेना की दूर-दराज के क्षेत्रों में पहुंचने की क्षमता बढ़ जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ