हड़पसर, अप्रैल (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
समाजसुधारक स्व.शैलाताई माली का 23वाँ स्मृति दिवस राष्ट्रीय, सामाजिक व शैक्षणिक पुरस्कार, व्याख्यान, एकपात्री नाट्यप्रयोग व भावगीत गायन ऐसे विविध समाजपयोगी विधायक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यहां पूर्व नगरसेवक योगेश ससाणे, मारुति तुपे, वरिष्ठ समाजसेविका कोकिलाबेन सेठ, महात्मा फुले विद्यानिकेतन संस्था के संस्थापक रतन माली, संस्था की अध्यक्षा स्मिता वाघ, संस्था के सचिव प्राचार्य रवींद्र वाघ , खान्देश माली मित्र मंडल के अध्यक्ष नानाभाऊ माली, मानवतावादी समाज सेवा संघटना पुणे के सचिव अशोक जाधव, समाजसेविका स्मिता गायकवाड आदि अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘मनाची अमर्याद शक्ती व तणाव मुक्ती’ विषय पर प्रसिद्ध व्याख्याता डॉ. दत्ता कोहिनकर ने मार्गदर्शन किया।
सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में अहम योगदान देनेवालों को इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथिगणों के शुभ हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए- जिसमें होप फाउंडेशन के एबल मोरे, इकोमन सर्विस फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दयानंद पानसे, जलगांव तापी पाटबंधारे विकास महामंडल के पूर्व कार्यकारी संचालक दिलीप तवार, जॉन डीअर कंपनी के राहुल महाजन, सद्गुरु सेवा प्रतिष्ठान के संस्थापक सचिन म्हसे, युवक मित्र परिवार के संस्थापक प्रवीण महाजन, गगनगिरी प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिलीप वाडकर, यशोदीप प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आनंद कुमार घालपे, यशोदीप माध्यमिक विद्यालय के नवनीत भलकारे, हैलो मैटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की संध्या जाधव, वुमन्स क्लब खराडी की संचालिका डॉ. रोहिणी वरुंगसे, तरुणा मोदी व हिमानी बुधोलीया, ज्ञान प्रबोधिनी माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना भापकर, ज्ञान प्रबोधिनी इंग्लिश मीडियम की मुख्याध्यापिका कल्पना त्रिपाठी, गगनगिरी इंग्लिश मीडियम स्कूल की मुख्याध्यापिका संजीवनी सोनवलकर, ज्ञान प्रबोधिनी इंग्लिश मीडियम स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका प्रीति शिवार और यशोदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल की लिपिक सारिका मोरे।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में महात्मा फुले विद्यानिकेतन संस्था की अध्यक्षा स्मिता वाघ, सचिव रवींद्र वाघ और संस्थापक रतन माली, संस्था के सभी विद्यालयों के मुख्याध्यापक विशेष रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन यशोदीप विद्यालय के अध्यापक समीर गायकवाड व आनंदकुमार धालपे व आभार प्रदर्शन महात्मा फुले विद्यानिकेतन संस्था के सचिव प्राचार्य रवीद्र वाघ ने किया।
समाजसुधारक स्व.शैलाताई माली का 23वाँ स्मृति दिवस राष्ट्रीय, सामाजिक व शैक्षणिक पुरस्कार, व्याख्यान, एकपात्री नाट्यप्रयोग व भावगीत गायन ऐसे विविध समाजपयोगी विधायक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर यहां पूर्व नगरसेवक योगेश ससाणे, मारुति तुपे, वरिष्ठ समाजसेविका कोकिलाबेन सेठ, महात्मा फुले विद्यानिकेतन संस्था के संस्थापक रतन माली, संस्था की अध्यक्षा स्मिता वाघ, संस्था के सचिव प्राचार्य रवींद्र वाघ , खान्देश माली मित्र मंडल के अध्यक्ष नानाभाऊ माली, मानवतावादी समाज सेवा संघटना पुणे के सचिव अशोक जाधव, समाजसेविका स्मिता गायकवाड आदि अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर ‘मनाची अमर्याद शक्ती व तणाव मुक्ती’ विषय पर प्रसिद्ध व्याख्याता डॉ. दत्ता कोहिनकर ने मार्गदर्शन किया।
सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्रों में अहम योगदान देनेवालों को इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख अतिथिगणों के शुभ हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए- जिसमें होप फाउंडेशन के एबल मोरे, इकोमन सर्विस फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दयानंद पानसे, जलगांव तापी पाटबंधारे विकास महामंडल के पूर्व कार्यकारी संचालक दिलीप तवार, जॉन डीअर कंपनी के राहुल महाजन, सद्गुरु सेवा प्रतिष्ठान के संस्थापक सचिन म्हसे, युवक मित्र परिवार के संस्थापक प्रवीण महाजन, गगनगिरी प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक दिलीप वाडकर, यशोदीप प्राथमिक विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक आनंद कुमार घालपे, यशोदीप माध्यमिक विद्यालय के नवनीत भलकारे, हैलो मैटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की संध्या जाधव, वुमन्स क्लब खराडी की संचालिका डॉ. रोहिणी वरुंगसे, तरुणा मोदी व हिमानी बुधोलीया, ज्ञान प्रबोधिनी माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अर्चना भापकर, ज्ञान प्रबोधिनी इंग्लिश मीडियम की मुख्याध्यापिका कल्पना त्रिपाठी, गगनगिरी इंग्लिश मीडियम स्कूल की मुख्याध्यापिका संजीवनी सोनवलकर, ज्ञान प्रबोधिनी इंग्लिश मीडियम स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका प्रीति शिवार और यशोदीप इंग्लिश मीडियम स्कूल की लिपिक सारिका मोरे।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में महात्मा फुले विद्यानिकेतन संस्था की अध्यक्षा स्मिता वाघ, सचिव रवींद्र वाघ और संस्थापक रतन माली, संस्था के सभी विद्यालयों के मुख्याध्यापक विशेष रूप से शामिल थे।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन यशोदीप विद्यालय के अध्यापक समीर गायकवाड व आनंदकुमार धालपे व आभार प्रदर्शन महात्मा फुले विद्यानिकेतन संस्था के सचिव प्राचार्य रवीद्र वाघ ने किया।

0 टिप्पणियाँ