मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

येरवडा सेंट्रल जेल के बंदियों व स्टाफ के लिए नेत्र जांच शिविर संपन्न

पुणे, मई (जिमाका)
येरवडा सेंट्रल जेल, डिवाइन जैन ग्रुप ट्रस्ट और एच. वी. देसाई आई हॉस्पिटल के सहयोग से जेल के कैदियों और कर्मचारियों को मुफ्त आंख जांच, मोतियाबिंद जांच और मुफ्त चश्मा वितरित किए गए।
इस अवसर पर अपर पुलिस महासंचालक व कारागृह व सुधारसेवा महानिरीक्षक अमिताभ  गुप्ता, कारागृह उपमहानिरीक्षक स्वाति साठे, येरवडा मध्यवर्ती कारागृह अधीक्षक अनिल खामकर, एच. वी. देसाई नेत्र अस्पताल के संचालक परवेज बिलिमोरिया, डिवाइन जैन ग्रुप ट्रस्ट के अध्यक्ष संकेत शहा उपस्थित थे।
सुधार एवं पुनर्वास की नीति के तहत गैर सरकारी संस्थाओं के माध्यम से जेलों में बंदियों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, इसी के तहत नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस नेत्र जांच शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने कैदी व कर्मचारियों की आंखों की जांच व उपचार किया। साथ ही जिन लोगों को चश्मे की जरूरत थी उन्हें निशुल्क चश्मा वितरित किया गया। इस नेत्र जांच शिविर से कुल 159 कैदी और 25 जेल कर्मचारियों ने लाभ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ