वानवडी, अक्टूबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
युवा सेना के नेता वरूण सरदेसाई के जन्मदिन के अवसर पर हड़पसर विधानसभा मतदार संघ के प्रभाग क्रमांक 24 रामटेकडी के जरूरतमंद परिवारों व विधवाओं, दादी-नानी जिन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिलती है, ऐसे जरूरतमंदों के घर जाकर वित्तीय सहायता युवा-सेवाम् फाउंडेशन पुणे के माध्यम से प्रत्येक परिवार को मदद के लिए ‘एक हाथ मदद का’ पहल के माध्यम से प्रदान की गई। उक्त पहल युवासेना के सहसचिव व सा.फुले पुणे विद्यापीठ (पुणे शिरूर लोकसभा) के रोहित कुचेकर द्वारा कार्यन्वित की गई थी।
युवा सेना के नेता वरूण सरदेसाई के जन्मदिन के अवसर पर हड़पसर विधानसभा मतदार संघ के प्रभाग क्रमांक 24 रामटेकडी के जरूरतमंद परिवारों व विधवाओं, दादी-नानी जिन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिलती है, ऐसे जरूरतमंदों के घर जाकर वित्तीय सहायता युवा-सेवाम् फाउंडेशन पुणे के माध्यम से प्रत्येक परिवार को मदद के लिए ‘एक हाथ मदद का’ पहल के माध्यम से प्रदान की गई। उक्त पहल युवासेना के सहसचिव व सा.फुले पुणे विद्यापीठ (पुणे शिरूर लोकसभा) के रोहित कुचेकर द्वारा कार्यन्वित की गई थी।

0 टिप्पणियाँ