मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

पंकज कोद्रे में है नेतृत्व की जिम्मेदारी प्रभावी ढंग से निभाने की क्षमता : प्रमोद नाना भानगिरे

 मुंढवा, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क) 
शिवसैनिक पंकज कोद्रे प्रभाग में विभिन्न मुद्दों पर लगातार काम कर रहे हैं। उनका जनसंपर्क, लोकाभिमुख दृष्टिकोण एवं प्रभाग के समग्र विकास के लिए उनके द्वारा किया गया प्रयास वास्तव में सराहनीय है। आगामी पुणे नगर निगम चुनावों में प्रभाग क्रमांक 14 मुंढवा-घोरपड़ी-कोरेगांव पार्क के नेतृत्व की जिम्मेदारी ईमानदारी और प्रभावी ढंग से निभाने की क्षमता पंकज कोद्रे के व्यक्तित्व में स्पष्ट रूप से दिखाई देती है। यह विचार शिवसेना पुणे शहर प्रमुख प्रमोद नाना भानगिरे ने व्यक्त किए।
शिवसेना ओबीसी/वीजेएनटी के पुणे जिला प्रमुख एवं जिला उपसंघटक पंकज कोद्रे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां हड़पसर  विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक चेतन तुपे,  शिवसेना ओबीसी आघाडी महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब किसवे, पूर्व उपमहापौर बंडू तात्या गायकवाड, निलेश मगर, पूर्व नगरसेवक उमेश गायकवाड, हिमाली कांबले, पूजा कोद्रे, समीर कोद्रे, रुपेश तुपे, डॉ. शंतनु जगदाले, सोमनाथ शिंदे, सुनील गायकवाड, समीर गायकवाड, शिवसेना नेता अमर घुले, विकी माने, अभिजीत बोराटे, दीपक कुलाल, शैलेंद्र शेलार, अक्षय तारू, शक्ति प्रधान, सिद्धार्थ भानगिरे, वरिष्ठ नेता बालासाहेब कोद्रे, संदीप लोणकर, किशोर धायरकर, प्रमोद कोद्रे, बबन जगताप, निलेश मंत्री, विनोद लोणकर, आरपीआई के महादेव द्वंदी, कालिदास गायकवाड, गौरव जाधव, जितीन कांबले, अनिल लोणकर, शिवसेना की निशिगंधा थोरात, राजश्री माने, स्मिता साबले, वंदना कोद्रे, गौरी पिंगले, रवि कोद्रे, माऊली ताम्हणे, गणेश उबाले, सुभाष बांदल, अनिल लोणकर, बालासाहेब लोणकर, सुनील लोणकर, संदीप बुरडे, किशोर गायकवाड, गणेश उबाले व अन्य गणमान्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
सत्ता ग्रुप उद्योग समूह एवं पंकज कोद्रे मित्र परिवार की ओर से पंकज कोद्रे के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किए गए भव्य महा आरोग्य शिविर को  बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला, सैंकड़ों नागरिकों ने इस शिविर का लाभ उठाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ