मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

आम जनता को अपनी समस्या हल करनेवाले जनप्रतिनिधि को मनपा सभागृह में भेजना चाहिए : सारिका काका पवार

 हड़पसर, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
प्रभाग क्रमांक 41 महादेववाडी-उंड्री में शिवसेना शिंदे गुट महिला आघाडी पार्टी की उपशहर प्रमुख सारिका काका पवार की ओर से साठेनगर में आद्य क्रांतिगुरू लहुजी वस्ताद सालवे की भव्य जयंती समारोह का आयोजन किया था तथा बाल दिवस के अवसर पर परिसर के विद्यार्थियों को स्कूल सामग्री वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया था।
इस अवसर पर यहां शिवसेना पुणे शहर प्रमुख प्रमोद नाना भानगिरे, पूर्व जिला परिषद सदस्य स्वाती टकले, शिवसेना युवा सेना पुणे उपशहर प्रमुख काकासाहेब पवार, युवा सेना हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अध्यक्ष योगेश जोशी, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मानसिंह पाटिल, उपनिरीक्षक नितीन शेटे, शिवसेना विधानसभा अध्यक्ष निशिगंधा थोरात, शिवसेना पुणे शहर उपप्रमुख विकी माने, अतुल तरवडे,  महिला नेता शितल गाडे, आशा यादव, अश्विनी योगेश सूर्यवंशी, राजश्री माने, सपना पाटिल, सुफियान खान, विश्वास पोल, दासू दुनघव के साथ परिसर के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
सेवाभावी पवार दंपत्ति ने विधायक पहल एवं सेवाभावी गतिविधियों के माध्यम से जनता की सेवा करके शिवसेना को समाज के सभी स्तरों पर मजबूत किया है। आगामी नगर निगम चुनावों में उम्मीदवार उतारते समय पार्टी निश्चित रूप से उनके द्वारा जारी कार्यों पर ध्यान देगी। यह विश्वास पुणे शहर शिवसेना शहर प्रमुख वे पूर्व नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे ने व्यक्त किया।
उपशहर प्रमुख सारिका काका पवार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हम निष्पक्ष भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। काम करनेवाले लोगों को आम जनता ने मनपा सभागृह में भेजना चाहिए। नगरसेविका बनने के बाद अच्छे नागरिक विकास कार्य करेंगे। आम जनता को राहत देने में अहम भूमिका निभाएंगे। जनता को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना मेरा मुख्य उद्देश्य होगा। 
इस अवसर पर बोलते हुए काकासाहेब पवार ने कहा कि हम आम जनता के आशीर्वाद से पुणे नगर निगम चुनाव लड़ रहे हैं। आम जनता हमें अपना समर्थन देकर हमारे साथ खड़े रहने का अनुरोध भी उन्होंने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महामंत्र प्रतिष्ठान, मोहटादेवी प्रतिष्ठान व  साठेनगर मित्र मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अथक परिश्रम किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ