मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

राकांपा पुणे शहर उपाध्यक्ष पद पर निवृत्ती आण्णा बांदल नियुक्त

उंड्री, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) पुणे शहर के उपाध्यक्ष पद पर उंड्रीगांव ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच एवं पुणे जिला नियोजन समिति के पूर्व सदस्य निवृत्ती आण्णा बांदल की नियुक्ति की गई है। महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार,  प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे, विधायक चेतन तुपे के मार्गदर्शन में पुणे शहराध्यक्ष सुनील टिंगरे ने उपाध्यक्ष पद पर निवृत्ती आण्णा बांदल के चयन की घोषणा हाल ही में की है। पूर्व सरपंच निवृत्ती आण्णा बांदल ने आज तक पार्टी संगठन के विकास के साथ-साथ कई सामाजिक, शैक्षिक, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक आदि पहल की हैं और अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को बनाए रखते हुए कई समाज-हितैषी काम किए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ