मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

‘गोल्डन अवर क्षण महत्त्वाचे’ नामक लघुफिल्म की निर्मिती शुरू

‘गोल्डन अवर क्षण महत्त्वाचे’ लघुफिल्म की निर्मिति की शुरुआत येरवडा परिवहन शाखा के पुलिस निरीक्षक बाजीराव मोले करते हुए, साथ में लघु फिल्म के कलाकार उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं। 
हड़पसर, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)

लापरवाही के कारण सड़क दुर्घटनाओं का प्रमाण गंभीर है। सुरक्षित यातायात की जिम्मेदारी वाहनचालकों को समझ में आए, इस मुख्य उद्देश्य से हड़पसर के युवा दिग्दर्शक कुणाल देशमुख द्वारा ‘रास्ता सुरक्षा जीवनरक्षा’ विषय पर आधारित ‘गोल्डन अवर क्षण महत्त्वाचे’ नामक लघुफिल्म की निर्मिती शुरू की गई है।
परिवहन शाखा के पुलिस उपायुक्त राहुल श्रीरामे, परिवहन अधिकारी संजय ससाणे, पवन नव्हाडे, चित्रपट महामंडल के अध्यक्ष मेघराज राजेभोसले, महेश मोटकर के मार्गदर्शन में बन रही लघुफिल्म की शुरुआत येरवडा परिवहन शाखा के पुलिस निरिक्षक बाजीराव मोले के शुभ हाथों शुरू की गई। इस अवसर पर यहां डॉ. शंतनु जगदाले, डॉ. सचिन आबणे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
लघुफिल्म की संहिता कल्पेश जगताप की है और स्वानंद देव निर्माता हैं। हड़पसर व परिसर में लघुफिल्म की निर्मिति की गई है। इस लघुफिल्म में बाल कलाकार अर्णव कालकुंड्री, तुषार देव, अभिनेत्री शीतल पाटिल, ओंकार साखरे, सुधीर भालेराव, रोहित ओव्हाल, पंकज किरदत्त, सागर भागवत, नितिन शेटे, श्रीकृष्ण भिंगारे आदि ने भूमिका निभाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ