‘पैंथररत्न रमाई पुरस्कार’ से समाजसेविका नीताताई साहेबराव भोसले व एडवोकेट लक्ष्मीताई शंकर माने को सम्मानित करती हुईं दलित पैंथर की राष्ट्रीय अध्यक्षा मल्लिकाताई ढसाल, साथ में पूर्व विधायक उल्हास पवार, विधायक सुनील कांबले, प्रा. विलास आढाव, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष यशवंतभाऊ नडगम व अन्य उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
हड़पसर, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)
पद्मश्री नामदेव ढसाल की 74 वीं जयंती के अवसर पर दलित पैंथर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करनेवालों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिसके तहत समाजसेवा में अपनी अलग पहचान निर्माण करनेवाली हड़पसर निवासी समाजसेविका एवं गंगातारा वृद्धाश्रम की संस्थापिका अध्यक्षा नीताताई साहेबराव भोसले व संचालिका एडवोकेट लक्ष्मीताई शंकर माने को हाल ही में दलित पैंथर की राष्ट्रीय अध्यक्षा मल्लिकाताई ढसाल के शुभ हाथों ‘पैंथररत्न रमाई पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर यहां पूर्व विधायक उल्हास पवार, विधायक सुनील कांबले, प्रा. विलास आढाव, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष यशवंतभाऊ नडगम, कोषाध्यक्ष श्रीकांत लोणारे, संतोष गायकवाड, दीपक म्हस्के आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
हड़पसर, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)
पद्मश्री नामदेव ढसाल की 74 वीं जयंती के अवसर पर दलित पैंथर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में प्रशंसनीय कार्य करनेवालों को विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है, जिसके तहत समाजसेवा में अपनी अलग पहचान निर्माण करनेवाली हड़पसर निवासी समाजसेविका एवं गंगातारा वृद्धाश्रम की संस्थापिका अध्यक्षा नीताताई साहेबराव भोसले व संचालिका एडवोकेट लक्ष्मीताई शंकर माने को हाल ही में दलित पैंथर की राष्ट्रीय अध्यक्षा मल्लिकाताई ढसाल के शुभ हाथों ‘पैंथररत्न रमाई पुरस्कार’ देकर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर यहां पूर्व विधायक उल्हास पवार, विधायक सुनील कांबले, प्रा. विलास आढाव, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष यशवंतभाऊ नडगम, कोषाध्यक्ष श्रीकांत लोणारे, संतोष गायकवाड, दीपक म्हस्के आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ