मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

हड़पसर में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए निर्माण किया जाएगा भव्य छात्रावास

आदिवासी विकास मंत्री के. सी. पाडवी द्वारा जानकारी
45 करोड़ रुपयों की लागत से मोहम्मदवाडी में बनने वाला छात्रावास होगा नौ मंजिली
मुंबई, फरवरी (महासंवाद)

राज्यभर से पुणे में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आने वाले आदिवासी जनजाति के विद्यार्थियों को रहने के लिए भारी समस्या थी, इस संबंध में अनेक वर्षों से विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास की मांग की जा रही थी। इस मांग पर आदिवासी विकासमंत्री एड. के. सी. पाडवी ने गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया। पुणे के उपनगर हड़पसर में आदिवासी विद्यार्थियों के लिए सरकारी छात्रावास निर्माण करने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार ने इस छात्रावास भवन के निर्माण के लिए बजट को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है।
शैक्षिक सुविधाओं के कारण पूरे राज्यभर से छात्र पुणे में प्रवेश लेते हैं। इसी तरह राज्य के आदिवासी जनजातियों के अनेक छात्र पुणे में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश लेते हैं। प्रवेश लेने के बाद विद्यार्थियों को रहने की सुविधा न होने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे विद्यार्थियों द्वारा छात्रावास भवन निर्माण करने की अनेक वर्षों से मांग की जा रही थी। उनकी मांग को गंभीरतापूर्वक लेते हुए आदिवासी विकास विभाग यह कदम उठाया है। पुणे में रहने की समस्या दूर करने के लिए हड़पसर परिसर के मोहम्मदवाडी में आदिवासी बच्चों के लिए सरकारी छात्रावास भवन निर्माण किया जाएगा। इस भवन के निर्माण के लिए 44 करोड़ 85 लाख रुपयों का बजट पेश किया गया है। इस बजट को आदिवासी विभाग ने प्रशासकीय मान्यता दे दी है।
आदिवासी विकास मंत्री एड. पाडवी ने कहा कि आदिवासी लड़कों के छात्रावास की इमारत नौ मंजिल की होगी, जिसमें कक्षा आठवीं से स्नातक तक करीब 650 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस छात्रावास का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए प्रयत्न करूंगा। पुणे आने वाले आदिवासी विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी, जिसके कारण उनकी रहने की समस्या दूर होगी और वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ