मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

शिवजयंती के शुभ अवसर पर कई व्यवसाय उद्घाटित

शिवजयंती के शुभ अवसर पर ‘दीप क्लीनिक’ का उद्घाटन करते हुए महेश ड्राइविंग स्कूल के महेश शिलिमकर, साथ में दीप क्लीनिक के डॉ. दीपक जरांगे व अन्य उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
आंबेगांव खुर्द, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)

आंबेगांव खुर्द के जांभुलवाडी रोड स्थित आसमंत सोसाइटी में डॉक्टर दीपक अ. जरांगे के नए ‘दीप क्लीनिक’ का उद्घाटन    महेश ड्राइविंग स्कूल के महेश शिलिमकर के शुभ हाथों और आंबेगांव वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष चंद्रकांत आ. गुरव की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
दीप क्लीनिक में सामान्य रोगों के साथ-साथ परिवार के स्वास्थ्य की और विशेष रूप से ध्यान देकर सही मायनों में फैमिली डॉक्टर की संकल्पना शुरू की जाएगी। यह जानकारी डॉक्टर दीपक जरांगे   द्वारा दी गई है।
श्री महेश शिलिमकर व श्री चंद्रकांत आ. गुरव ने कहा कि नागरिकों को इस कोरोना काल में शासन के नियमों का पालन कर अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अन्य लोगों का भी ध्यान रखना समय की जरूरत है।
इसके साथ ही आसमंत सोसाइटी में ही विश्व नेत्रालय और समर्थ सोसाइटी में ओमप्रकाश प्रजापति की पूजा गिफ्ट शॉपी नामक दुकान का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक के अध्यक्ष चंद्रकांत आ. गुरव के शुभ हाथों किया गया।
    डॉ. किरण नाईक के विश्व नेत्रालय का शुभारंभ कोथरुड के प्रभाग 37 के नगरसेवक भीमराव साठे के शुभ हाथों और अ‍ॅक्टीव फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीकांत लिपाने, आंबेगांव खुर्द वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष चंद्रकांत गुरव, भ्रष्टाचार निवारण समिति, महाराष्ट्र के अध्यक्ष राजाभाऊ इंगवले, राष्ट्रवादी के उपाध्यक्ष अक्षय जांभले और स्वामी समर्थ पुणे के अध्यक्ष दिनकर कसबे की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ