मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

नागरिकों को सुविधाएं प्रदान करना, मेरा प्रथम कर्तव्य : नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे

प्रभाग क्रमांक 26 में विकास कार्य शुरू
प्रभाग क्रमांक 26 में जारी विभिन्न विकास कार्यों से स्थानीय नागरिकों को अवगत कराते हुए नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
मोहम्मदवाडी, फरवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)

चुनाव में दिए गए वचन को पूरा करने जा रहा हूँ। प्रभाग की जनता ने मुझ पर विश्वास रखते हुए विकास कार्य के लिए मतदान किया था। उनके विश्वास को पूरा कर प्रभाग में विकासकार्य जारी हैं। ‘मेरा प्रभाग, मेरा परिवार’ समझते हुए आवश्यक नागरी सुविधाएं प्रदान करना मेरा प्रथम कर्तव्य है। महानगरपालिका के माध्यम से अनेक प्रकल्प नागरिकों की सेवा में किए जा रहे हैं। यह विचार प्रभाग क्रमांक 26 मोहम्मदवाडी-कौसरबाग के नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे ने व्यक्त किए।
प्रभाग क्रमांक 26 में विद्युत के अंतर्गत काम का शुभारंभ व कोरोना लॉकडाउन के कारण स्थानीय नागरिकों की समस्याएं, लंबित काम नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे के विशेष प्रयत्न से स्वयंभू कालोनी हांडेवाडी रोड, भैरवनाथ मंदिर मोहम्मदवाडी गांव, कालेपडल, सातवनगर व फ्रेंड्स कालोनी बडदे मला के साथ-साथ विभिन्न स्थानों में विकास कार्यों की शुरूआत की गई, तब वे बोल रहे थे। यहां वैशाली कुदले, प्रकाश कुदले, बेबी नागवडे, वैशाली लगड, सुरेश लगड, रवि बनसोडे, ज्योति बनसोडे, आरती लातूरकर, शालन लातूरकर, भालचंद्र कुलकर्णी, सुनंदा कुलकर्णी, तेजश्री पाटिल, गोपाल पाटिल, अतुल पाटिल, संगीता बनसोडे, हबीद शेख, प्रवीण नागवडे, बबन बनसोडे, फातिमा भाभी, नाशिर चाचा नालबंद, अशोक जगताप, किसन पाचारणे, कुमार झेंडे, लक्ष्मण मालेवार, महेश रसाल, विट्ठल शिंदे, गोकुल मोकासरे, रेखा होले, नायर भाभी आदि व परिसर के निवासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन विक्रम फुकटे, प्रकाश कालगुडे, राजू गवली, मनोज जाधव, बालासाहेब आल्हाट व अन्य द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन आयोजक टीम के अभिजीत बाबर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ