भाजपा ओबीसी आघाडी के अध्यक्ष संजय आण्णा सातव द्वारा मांग
टीकाकरण केंद्र की मांग के लिए पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल को निवेदन देते हुए संजय आण्णा सातव, साथ में नगरसेवक धनराज घोगरे, हनुमंत घुले व अन्य उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
हड़पसर, मार्च (ह.ए. प्रतिनिधि)
प्रभाग क्रमांक 26 मोहम्मदवाडी- कौसरबाग के कालेपडल, चिंतामणीनगर सैयदनगर, सातवनगर व कौसरबाग परिसर की जनता को भी कोविड-19 का टीका मिले, इस हेतु टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। यह मांग पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल को निवेदन देेेेकर भारतीय जनता पार्टी हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र ओबीसी आघाडी के अध्यक्ष संजय आण्णा सातव ने की है। इस अवसर पर यहां नगरसेवक धनराज घोगरे, हनुमंत घुले व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए संजय आण्णा सातव ने कहा कि कोविड-19 का टीका सभी को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए। कोविड की इस जंग में हम सभी को साथ मिलकर सामना करना चाहिए। अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 का टीका जरूर लगाएं। अपने परिसर में भी टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था जल्द से जल्द हो और परिसर की मेरी जनता को कोविड-19 का टीका मिले, इस हेतु पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल से मिलकर उनसे अनुरोध किया है कि टीकाकरण केंद्र की उचित व्यवस्था की जाए।
हड़पसर, मार्च (ह.ए. प्रतिनिधि)
प्रभाग क्रमांक 26 मोहम्मदवाडी- कौसरबाग के कालेपडल, चिंतामणीनगर सैयदनगर, सातवनगर व कौसरबाग परिसर की जनता को भी कोविड-19 का टीका मिले, इस हेतु टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था जल्द से जल्द की जाए। यह मांग पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल को निवेदन देेेेकर भारतीय जनता पार्टी हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र ओबीसी आघाडी के अध्यक्ष संजय आण्णा सातव ने की है। इस अवसर पर यहां नगरसेवक धनराज घोगरे, हनुमंत घुले व अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए संजय आण्णा सातव ने कहा कि कोविड-19 का टीका सभी को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराया जाए। कोविड की इस जंग में हम सभी को साथ मिलकर सामना करना चाहिए। अपनी बारी आने पर टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 का टीका जरूर लगाएं। अपने परिसर में भी टीकाकरण केंद्र की व्यवस्था जल्द से जल्द हो और परिसर की मेरी जनता को कोविड-19 का टीका मिले, इस हेतु पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल से मिलकर उनसे अनुरोध किया है कि टीकाकरण केंद्र की उचित व्यवस्था की जाए।

0 टिप्पणियाँ