मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

विराज तुपे युवा मंच द्वारा ‘महिला सक्षमीकरण से प्रेरणा’ मुहिम शुरू

विश्व महिला दिन पर महिलाओं को दिए गए उपहार
विश्व महिला दिन के अवसर पर महिलाओं के लिए ‘महिला सक्षमीकरण से प्रेरणा’ मुहिम की पहल विराज तुपे युवा मंच की ओर से की गई। मुहिम में शामिल हुईं महिलाओं के साथ विराज तुपे व पायल विराज तुपे उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
हड़पसर, मार्च (ह.ए. प्रतिनिधि)

हड़पसर मालवाडी के विराज तुपे युवा मंच की ओर से विभिन्न जगहों में रहनेवाली गृहिणीयों को अमनोरा मॉल के थिएटर में  ‘हिरकणी’ मराठी फिल्म दिखाई और विश्व महिला दिन के अवसर पर महिलाओं के लिए ‘महिला सक्षमीकरण से प्रेरणा’ मुहिम की पहल विराज तुपे युवा मंच की ओर से की गई है।
छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिरकणी के पराक्रम की गाथा अजर अमर की। उसके अनुसार आज समाज में असंख्य हिरकणी हैं, उनका भी पराक्रम समाज के सामने आए। आम परिवार की हिरकणी को खुद के दैनंदिन जीवन की संघर्ष की जागरूकता हो, इस मुख्य उद्देश्य से विराज तुपे युवा मंच की ओर से महिलाओं के लिए विभिन्न उपक्रमों के माध्यम से पहल की जा रही है, इसलिए इस पहल का अधिक से अधिक महिलाएं शामिल होकर लाभ उठाएं। यह अपील पायल विराज तुपे ने महिलाओं से की है।
विराज तुपे युवा मंच की ओर से विश्व महिला दिन के अवसर पर किए गए अनोखे उपक्रम से महिलाएं भावुक हो गईं। सभी महिलाओं को विराज तुपे व पायल विराज तुपे के शुभ हाथों उपहार दिये गये। इस उपक्रम में रुक्मिणी हाके, पूजा गव्हाणे, ललिता लोंढे, दिपाली मुलेकर, सानिका बोरकर, हिराबाई अडसूल, मुक्ता चलवादी, ज्योति कांबले, कल्पना काले, लीना गायकवाड, दिव्या कदम, सुवर्णा सुरते, मीनाक्षी रणदिवे, लता पेटकर, कलावती सावंत, आशा गाडे, अनिता जाधव, चंद्रभागा होले, मयूरी शेरे, राजश्री कोंडे, रेखा माने, रोहिणी शिंदे आदि के साथ अन्य महिलाओं ने भाग लिया। 
कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके लिए विराज तुपे युवा मंच व महारुद्र प्रतिष्ठान के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं के विशेष योगदान से कार्यक्रम सफल हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ