मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

ज्येष्ठ नागरिकों ने बड़े जोश के साथ पेश किए खूबसूरत मराठी-हिंदी गाने

अंबेगांव बुद्रुक, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
श्री सिद्धिविनयक  स्वर्गंध, दत्तनगर, अबेगांव बुद्रुक द्वारा पेश किए गए हिंदी-मराठी गानों की तीसरी प्रस्तुति मंगलवार, 16 दिसंबर को बालासाहेब ठाकरे कलादलन, सारस बाग, पुणे में बड़े जोश के साथ सम्पन्न हुई। खास तौर पर, इस प्रोग्राम को ज्येष्ठ नागरिकों ने बड़े जोश के साथ पेश किया। इसमें ज्येष्ठ नागरिक संघ  जाम्भुलावाड़ी रोड और श्रवणबाल ज्येठ नागरिक संघ तथा हितचिंतक ज्येष्ठ नागरिकों ने कई हिंदी और मराठी गाने पेश किए। प्रोग्राम का सूत्र-संचालन राजन कोन्नूर, नैरेटर, सिंगर ने किया। शुरूआत में मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
प्रोग्राम की शुरुआत माधवी कुलकर्णी के  गाने ब्रह्मा, विष्णु, महेश, माला हे दत्तागुरु दिसाले से हुई। सूर्यकुमार भोकरे-जीवाशिवा की जोड़ी, अनिल ढोकले मैं कहीं कवि ना बन जाऊं,  आशा ज़रेकर आप जैसा कोई मेरे ज़िंदगी में आए,  जगदीश हलकुड़े जाने कहाँ गए वो दिन मेरा नाम जोकर, प्रदीप कवले चाँद से पर्दा कीजिए, शाम पंडित जो तुम को हो पास!, एडवोकेट डॉ. वनमाला शिंदे, किरण असरदोहकर देखा यह खबर तो यह सिलसिले हुए,  भालचंद्र कुलकर्णी समा है सुहाना सुहाना,  प्रज्ञा इनामदार मिलती है ज़िंदगी में, राजन कोन्नूरफूलोसा चेहरा तेरा, सोमनाथ सुरे रंग और नूर की बारात किसी पेश करूं, मनोज सोनवणे दिल बेकरार सा है, जैसे गीतों ने कार्यक्रम में समां बाध दिया।
इस म्यूज़िकल कॉन्सर्ट में सूर्यकुमार भोकरे, अनिल ढोकले, शाम पंडित, मिसेज़ सुनीता पंडित के साथ अशोक जाधव, जगदीश हलकुड़े, राजन कोन्नूर, प्रदीप कवले, भालचंद्र कुलकर्णी, वनमाला शिंदे, माधवी कुलकर्णी, प्रज्ञा इनामदार, वसंत आजवे, सोमनाथ सुरे, कल्पना सहारे, मनोज सोनवणे, किरण सरदोहकर ने करीब 28 हिंदी, मराठी गानों की प्रस्तुति दी। गाने पेश करने के लिए  ऑडियंस को इनवाइट किया गया। मध्याह्न में ज्येष्ठ नागरिक संघ जांभुलवाड़ी रोड, अंबेगांव खुर्द के सदस्यों को स्टेज पर बुलाकर उनका सम्मान किया गया। इस मौके पर श्री सिद्धिविनायक स्वर्गंध संस्था की ओर से ज्येष्ठ नागरिक संघ जांभुलवाडी रोड के संस्थापक अध्यक्ष  चंद्रकांत ए. गुरव का,  नैरेटर, सिंगर राजन कोन्नूर ने छोटा सा इंट्रोडक्शन देने के बाद  ऑर्गनाइज़र, सिंगर अशोक जाधव, सिंगर जगदीश हलकुड़े, राजन कोन्नूर और सिंगर अनिल ढोकले ने उन्हें बुके, शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। चंद्रकांत गुरव ने इसके लिए शुक्रिया अदा किया। इस सम्मान के मौके पर संघ के सचिव म्हालसाकांत जोशी, सहखजिनदार अनिल ढोकले, आजीवन सदस्य सूर्यकुमार भोकरे, शाम पंडित, नामदेव पवार, शिवानंद खाते स्टेज पर मौजूद थे। संघ के कार्यकारी अध्यक्ष  जयसिंह जांभाले, कोषाध्यक्ष नितिन कुलकर्णी,  आजीवन सदस्य सतीश कदम, चंद्रकांत पर्वते और चंद्रकांत इंगले भी इस म्यूज़िकल प्रोग्राम में मौजूद थे। 
खास बात यह है कि श्री सिद्धिविनायक स्वर्गंध के इस म्यूज़िकल प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए इन सीनियर सिंगर्स की स्पेशल प्रैक्टिस एक स्टूडियो में करवाई गई थी। सुंदर साउंड  सिस्टम नितिन घागट का था    और वीडियोग्राफ़ी मिलिंद कानिटकर ने की थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ