मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

पुणे-हज़रत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक विशेष एसी एक्सप्रेस गाड़ी

पुणे, मार्च (ह.ए. प्रतिनिधि)

रेल प्रशासन ने इंदौर-लिंगमपल्ली के बीच साप्ताहिक विशेष हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी एवं होली त्यौहार अवसर पर पुणे-हज़रत निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक विशेष एसी एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया है।
1) इंदौर-लिंगमपल्ली साप्ताहिक विशेष हमसफर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09016 इंदौर-लिंगमपल्ली साप्ताहिक विशेष हमसफर एक्सप्रेस 20 मार्च से प्रति शनिवार को इंदौर से 11.15 बजे रवाना होकर अगले दिन प्रातः 03.00 बजे पुणे आकर 13.10 बजे लिंगमपल्ली पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09015 लिंगमपल्ली-इंदौर साप्ताहिक विशेष हमसफर एक्सप्रेस 21मार्च से प्रति रविवार को लिंगमपल्ली से 21.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे पुणे आकर तीसरे दिन 00.25 बजे इंदौर   पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी उज्जैन, रतलाम, वडोदरा, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, सोलापुर, कलबुर्गी तथा विकाराबाद जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 10 एसी थ्री  तथा 06 स्लीपर कोच होंगे।
2) पुणे-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष एसी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04426 हज़रत निजामुद्दीन-पुणे साप्ताहिक विशेष एसी एक्सप्रेस 23 मार्च से 30 मार्च तक प्रति मंगलवार को हज़रत निजामुद्दीन से 21.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 21.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
गाड़ी सं. 04425 पुणे-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक विशेष एसी एक्सप्रेस 25 मार्च से 01 अप्रैल तक प्रति गुरुवार को पुणे से 05:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05:35 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
रास्ते में यह गाड़ी लोनावला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, मथुरा तथा पलवल स्टेशनों पर रुकेगी। इस गाड़ी में एक एसी प्रथम, 06 एसी टू तथा 10 एसी थ्री कोच होंगे।
यह विशेष गाड़ियां पूरी तरह आरक्षित हैं तथा यात्रा करने हेतु अग्रिम आरक्षण आवश्यक है। जिन यात्रियों के पास कन्फर्म टिकट होंगे, उन्हें ही यात्रा की अनुमति होगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना महामारी के चलते रेल यात्रा हेतु जारी मार्गदर्शक सूचनाओं, जैसे यात्रा के दौरान मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइजर का उपयोग आदि का पालन करें।
उपरोक्त विशेष ट्रेन के हाल्ट के विस्तृत समय के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ उठाएँ। 
पुणे-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस के पुणे प्रस्थान के समय में परिवर्तन
रेल प्रशासन द्वारा प्रति मंगलवार, शनिवार को पुणे से चलनेवाली गाड़ी संख्या 02031 पुणे-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक विशेष एक्सप्रेस के पुणे प्रस्थान के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी 20 मार्च से पुणे से अपने पुराने समय 16.15 के स्थान पर परिवर्तित समय 15.45 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होगी। यात्री कृपया नोट करें। यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ