नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे द्वारा मांग
शिवाजीनगर से हड़पसर-लोणी कालभोर व हड़पसर से सासवड रोड मेट्रो मार्गिका प्रस्तावित है। उसके अनुसार प्राधिकरण द्वारा जिला व सत्र न्यायालय, शिवाजीनगर से हड़पसर मुख्य मार्गिका व हड़पसर (गाड़ीतल) से सासवड रोड (मंतरवाडी फाटा) विस्तारित मेट्रो मार्गिका की प्रकल्प रिपोर्ट तैयार करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कापोरेशन को आदेशित किया गया है, जिसके अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल कापोरेशन द्वारा दोनों मेट्रो मार्गिका का सर्वेक्षण का काम पूर्ण हो गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कापोरेशन द्वारा उक्त मेट्रो मार्गिका की प्रकल्प रिपोर्ट तैयार करने का काम प्रगति पथ पर है।
हड़पसर में मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए, साथ ही प्रभाग क्रमांक 26 के वन विभाग में गार्डन सुशोभीकरण करने की मांग महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से प्रभाग क्रमांक 26 मोहम्मदवाडी-कौसरबाग के नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे ने की है।
हड़पसर परिसर की वृद्धि तेजी से हो रही है, जिसका गहरा प्रभाव यातायात व्यवस्था पर हो रहा है। दिन-ब-दिन हड़पसर की ट्रैफिक जाम की समस्या कहर बरपा रही है, इसलिए हड़पसर में मेट्रो का काम जल्द शुरू किया जाए। यह मांग महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक निवेदन देकर की गई है। स्वयं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मांग पर गौर करते हुए जवाब दिया है कि हड़पसर में मेट्रो का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा और इसको लेकर जो भी कार्यवाही होगी उसकी जानकारी आपको पत्र द्वारा दी जाएगी।
प्रभाग क्रमांक 26 में वनविभाग की जगह में बड़े संख्या में पेड़ हैं। इनमें से किसी भी पेड़ को नुकसान न पहुंचाते हुए गार्डन विकसित करना चाहता हूं, जिसका वरिष्ठ नागरिक, महिला, छोटे बच्चे व वहां रहनेवाले नागरिकों के लिए बहुत लाभ मिल सकता है। इस हेतु गार्डन विकसित करके सुशोभीकरण करने की सुविधा उपलब्ध करके दी जाए। यह विनती पत्र द्वारा पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे ने की है। साथ ही उक्त गार्डन को माँ साहेब मीनाताई ठाकरे नाम दें, यह भी निवेदन में सूचित किया गया है। निवेदन पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस पर आपको जल्दी ही उपाय योजना करके बताया जाएगा।
नगरसेवक नाना भानगिरे ने बताया कि यह काम जल्द से जल्द शुरू हो इस हेतु कोशिश करता रहूंगा। जनता की समस्या हल करने के लिए कोशिश जारी है, यह कार्य पूरा होने पर निश्चित रूप से हड़पसर की ट्रैफिक जाम की समस्या पर अंकुश लग सकता है और हड़पसरवासी चैन की साँस ले सकते हैं।
-रिनाज पठाण,
अधीक्षक अभियंता,
पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण, पुणे
हड़पसर, मार्च (ह.ए. प्रतिनिधि)हड़पसर में मेट्रो का काम जल्द से जल्द शुरू किया जाए, साथ ही प्रभाग क्रमांक 26 के वन विभाग में गार्डन सुशोभीकरण करने की मांग महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से प्रभाग क्रमांक 26 मोहम्मदवाडी-कौसरबाग के नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे ने की है।
हड़पसर परिसर की वृद्धि तेजी से हो रही है, जिसका गहरा प्रभाव यातायात व्यवस्था पर हो रहा है। दिन-ब-दिन हड़पसर की ट्रैफिक जाम की समस्या कहर बरपा रही है, इसलिए हड़पसर में मेट्रो का काम जल्द शुरू किया जाए। यह मांग महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक निवेदन देकर की गई है। स्वयं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मांग पर गौर करते हुए जवाब दिया है कि हड़पसर में मेट्रो का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा और इसको लेकर जो भी कार्यवाही होगी उसकी जानकारी आपको पत्र द्वारा दी जाएगी।
प्रभाग क्रमांक 26 में वनविभाग की जगह में बड़े संख्या में पेड़ हैं। इनमें से किसी भी पेड़ को नुकसान न पहुंचाते हुए गार्डन विकसित करना चाहता हूं, जिसका वरिष्ठ नागरिक, महिला, छोटे बच्चे व वहां रहनेवाले नागरिकों के लिए बहुत लाभ मिल सकता है। इस हेतु गार्डन विकसित करके सुशोभीकरण करने की सुविधा उपलब्ध करके दी जाए। यह विनती पत्र द्वारा पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे से नगरसेवक प्रमोद नाना भानगिरे ने की है। साथ ही उक्त गार्डन को माँ साहेब मीनाताई ठाकरे नाम दें, यह भी निवेदन में सूचित किया गया है। निवेदन पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि इस पर आपको जल्दी ही उपाय योजना करके बताया जाएगा।
नगरसेवक नाना भानगिरे ने बताया कि यह काम जल्द से जल्द शुरू हो इस हेतु कोशिश करता रहूंगा। जनता की समस्या हल करने के लिए कोशिश जारी है, यह कार्य पूरा होने पर निश्चित रूप से हड़पसर की ट्रैफिक जाम की समस्या पर अंकुश लग सकता है और हड़पसरवासी चैन की साँस ले सकते हैं।

0 टिप्पणियाँ