मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

मातोश्री स्व. प्रभावती लालू तुपे की याद में ‘आदर्श माता पुरस्कार’ समारोह संपन्न

हड़पसर, नवंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
महापुरुषों के सफल जीवन की नींव रखने का काम उनकी माताओं ने किया। आदर्श माता पुरस्कार  की पहल समाज की सभी माताओं के लिए एक प्रेरणा देनेवाली है।  यह विचार हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक चेतन तुपे ने व्यक्त किए।
सामाजिक क्षेत्र में अहम     योगदान देनेवाले संतोष तुपे व नितिन तुपे ने अपनी मातोश्री स्व. प्रभावती लालू तुपे की याद में आदर्श माता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया था, तब समारोह की अध्यक्षता करते हुए चेतन तुपे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां परिमंडल 5 की पुलिस उपायुक्त नम्रता पाटिल, पूर्व राज्यमंत्री बालासाहब शिवरकर, पूर्व विधायक महादेव बाबर, पूर्व महापौर वैशाली बनकर, पुलिस उपअधीक्षक संतोष गायके, पुलिस उपअधीक्षक दिलीप तावरे, पूर्व नगरसेवक योगेश ससाणे, मारुति तुपे, आनंद आलकुंटे, गणेश ढोरे, पूर्व नगरसेविका विजया आबासाहेब कापरे, पल्लवी प्रशांत सूरसे, प्रा. विद्या संतोष होडे, शीतल संजय शिंदे, पूर्व स्वीकृत नगरसेवक दत्तात्रय तुपे, अविनाश काले, सागरराजे भोसले, हणमंत तुपे, रूपेश तुपे, प्रशांत पवार, बंडू नाना तुपे, जनसेवा सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष रवी तुपे, पूर्व सभापती संदीप तुपे, पुलिस निरीक्षक युवराज नंद्रे,     डॉ. मारुती आबनावे, डॉ. शंतनु जगदाले, डॉ. सुहास कुंभार, डॉ. अभिनव जोशी, डॉ. शैला कुंभार, सागर जगताप, संजय भोसले, डॉ. बच्चूसिंह टाक, सतीश भिसे के साथ अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 
आदर्श माता पुरस्कार समारोह में आशा शिंदे, कुसुम कुंभार, श्वेता कोंडेकर, हेमा गालफाडे ,अनुराधा केतकर, मंगल साठे, सुधा दिवटे, सुवर्णा जगदाले, मंगल फराटे को आदर्श माता पुरस्कार से उपस्थित अतिथिगणों के शुभहाथों से सम्मानित किया गया। 
पुरस्कार समारोह सफल बनाने के लिए संजय ओसवाल, वामन धाडवे, राजेंद्र तुपे, शिवाजी तुपे, उमेश तुपे, संजय तुपे, बाबा तुपे, अमित देशपांडे, अमित अंतड, मनीष जवलकर के द्वारा अथक परिश्रम लिए गए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ