हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदमी पार्टी हड़पसर द्वारा आयोजित किया गया आदर्श सेनानी एवं पत्रकार सम्मान समारोह संत शिरोमणि नामदेव महाराज मंदिर में संपन्न हुआ। समारोह में हड़पसर और पुणे क्षेत्र के आदर्श पत्रकार और आदर्श सेनानियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यहां आम आदमी पार्टी के पुणे शहर समन्वयक डॉ. अभिजीत मोरे, सुजित अग्रवाल, अक्षय कोलपे, परशुराम घनवट व अन्य अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी के सचिन कोतवाल, दिलीप गायकवाड, अस्मिता मांढरे, अशोक हरपल व शैलेश जाधव द्वारा आदर्श सेनानी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
समारोह का प्रास्ताविक सचिन कोतवाल और सूत्र-संचालन दिलीप गायकवाड ने किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदमी पार्टी हड़पसर द्वारा आयोजित किया गया आदर्श सेनानी एवं पत्रकार सम्मान समारोह संत शिरोमणि नामदेव महाराज मंदिर में संपन्न हुआ। समारोह में हड़पसर और पुणे क्षेत्र के आदर्श पत्रकार और आदर्श सेनानियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यहां आम आदमी पार्टी के पुणे शहर समन्वयक डॉ. अभिजीत मोरे, सुजित अग्रवाल, अक्षय कोलपे, परशुराम घनवट व अन्य अतिथिगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
आम आदमी पार्टी के सचिन कोतवाल, दिलीप गायकवाड, अस्मिता मांढरे, अशोक हरपल व शैलेश जाधव द्वारा आदर्श सेनानी एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
समारोह का प्रास्ताविक सचिन कोतवाल और सूत्र-संचालन दिलीप गायकवाड ने किया।

0 टिप्पणियाँ