मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

शिवशंभो स्पोर्ट्स अकादमी को नेशनल कराटे कॉम्पिटिशन में मिली शानदार सफलता

फुरसुंगी, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
एनएसकेएआई द्वारा आयोजित की गई 10वीं नेशनल कराटे प्रतियोगिता में फुरसुंगी-पुणे स्थित शिवशंभो स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। देश के 7 राज्यों से आए 800 से ज़्यादा प्रतिभागियों के बीच, शिवशंभो स्पोर्ट्स अकादमी के 40 खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त अपना प्रदर्शन करते हुए शानदार कामयाबी हासिल की। 
अकादमी के खिलाड़ियों ने 17 गोल्ड, 19 सिल्वर और 37 ब्रॉन्ज़ मेडल, कुल 73 मेडल जीतकर नेशनल कराटे प्रतियोगिता में अपनी अलग पहचान बनाई। एनएसकेएआई के प्रमुख श्री संजय इंगोले ने खिलाड़ियों को पदक और ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री श्री चंद्रशेखर बावनकुले प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस शानदार सफलता के पीछे अकेडमी के संस्थापक एवं प्रमुख कोच श्री शिवा बबलाद तथा कोच आर्या बारवकर के अथक परिश्रम, उचित मार्गदर्शन और अनुशासित प्रशिक्षण को अभिभावकों ने सराहा और उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ