हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
देशभक्ति की भावना जागृत रखने के लिए सोसाइटी के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्वों को मनाया जाना चाहिए। हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। यह अपील वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मेथेकर ने व्यक्त की।
हड़पसर के मगरपट्टा चौक स्थित अनुथम हाउसिंग सोसाइटी में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकार सुधीर मेथेकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया, तब उपस्थितों को संबोधित करते हुए बे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां चेयरमैन संतोष तुपे, एडवोकेट तानाजी घारे, आदर्श शिक्षक किसन कोलते आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
एडवोकेट तानाजी घारे, आदर्श शिक्षक किसन कोलते ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के महत्व को विस्तृत रूप से बताया। रूपाली नाइक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
चेयरमैन संतोष तुपे ने सोसाइटी में आयोजित होनेवाले सार्वजनिक कार्यों की जानकारी दी। कु. सान्वी मेथेकर ने ‘हिच आमची प्रार्थना अन् हेच आमचे मागणे माणसाने माणसा सम वागणे...’ प्रार्थना उपस्तिथों के समक्ष प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किसन कोलते और आभार प्रदर्शन विजय पंड्या ने किया।
कार्यक्रम का नियोजन अमित अतद, पंकज माने, विनायक बसुदकर, गणेश चव्हाण, विकास दलवी, पूनम अतद, समीर माने आदि द्वारा किया गया।
देशभक्ति की भावना जागृत रखने के लिए सोसाइटी के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्वों को मनाया जाना चाहिए। हमें लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। यह अपील वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मेथेकर ने व्यक्त की।
हड़पसर के मगरपट्टा चौक स्थित अनुथम हाउसिंग सोसाइटी में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकार सुधीर मेथेकर के हाथों ध्वजारोहण किया गया, तब उपस्थितों को संबोधित करते हुए बे बोल रहे थे। इस अवसर पर यहां चेयरमैन संतोष तुपे, एडवोकेट तानाजी घारे, आदर्श शिक्षक किसन कोलते आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
एडवोकेट तानाजी घारे, आदर्श शिक्षक किसन कोलते ने इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के महत्व को विस्तृत रूप से बताया। रूपाली नाइक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
चेयरमैन संतोष तुपे ने सोसाइटी में आयोजित होनेवाले सार्वजनिक कार्यों की जानकारी दी। कु. सान्वी मेथेकर ने ‘हिच आमची प्रार्थना अन् हेच आमचे मागणे माणसाने माणसा सम वागणे...’ प्रार्थना उपस्तिथों के समक्ष प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का सूत्रसंचालन किसन कोलते और आभार प्रदर्शन विजय पंड्या ने किया।
कार्यक्रम का नियोजन अमित अतद, पंकज माने, विनायक बसुदकर, गणेश चव्हाण, विकास दलवी, पूनम अतद, समीर माने आदि द्वारा किया गया।
.jpg)
.jpg)
0 टिप्पणियाँ