हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
भेकराई माता शिक्षण संस्था द्वारा संचालित श्रीमती कलावती दत्तात्रय कोतवाल माध्यमिक विद्यालय, ज्ञानसागर प्राथमिक विद्यालय, न्यू मॉडेल इंग्लिश स्कूल, लक्ष्मी कालोनी, 15 नंबर स्थित विद्यालयों में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता सूर्या ग्रुप के चेयरमैन बालासाहेब भोसले ने की। पूर्व सैनिक करावडे के शुभ हाथों ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर यहां सूर्या ग्रुप के मैनेजर गायकवाड, भेकराई माता शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री.म.द.बर्गे, संचालक मराठे, पूर्व मुख्याध्यापक जाधव, श्रीमती कलावती दत्तात्रय कोतवाल माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक सूर्यकांत जगताप, ज्ञानसागर प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री प्रीतम बर्गे, मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव अशोक जाधव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित की गईं विविध खेलकूद प्रतियोगिता जैसे 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी छलांग, नींबू चम्मच, संगीत कुर्सी, कबड्डी, रस्सी कूदना आदि खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथिगणों के शुभ हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन प्रतिभा जाधव ने और आभार प्रदर्शन विठ्ठल लोखंडे ने किया।
भेकराई माता शिक्षण संस्था द्वारा संचालित श्रीमती कलावती दत्तात्रय कोतवाल माध्यमिक विद्यालय, ज्ञानसागर प्राथमिक विद्यालय, न्यू मॉडेल इंग्लिश स्कूल, लक्ष्मी कालोनी, 15 नंबर स्थित विद्यालयों में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता सूर्या ग्रुप के चेयरमैन बालासाहेब भोसले ने की। पूर्व सैनिक करावडे के शुभ हाथों ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर यहां सूर्या ग्रुप के मैनेजर गायकवाड, भेकराई माता शिक्षण संस्था के अध्यक्ष श्री.म.द.बर्गे, संचालक मराठे, पूर्व मुख्याध्यापक जाधव, श्रीमती कलावती दत्तात्रय कोतवाल माध्यमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक सूर्यकांत जगताप, ज्ञानसागर प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक श्री प्रीतम बर्गे, मानवतावादी समाज सेवा संघटना के सचिव अशोक जाधव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर आयोजित की गईं विविध खेलकूद प्रतियोगिता जैसे 200 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, लंबी छलांग, नींबू चम्मच, संगीत कुर्सी, कबड्डी, रस्सी कूदना आदि खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को उपस्थित अतिथिगणों के शुभ हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सूत्र-संचालन प्रतिभा जाधव ने और आभार प्रदर्शन विठ्ठल लोखंडे ने किया।

0 टिप्पणियाँ