मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी सम्‍मलित प्रवेश परीक्षा 21 मई से आयोजित करेगी

 राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी-एनटीए केन्‍द्रीय विश्‍वविद्यायलों में स्‍नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये सम्‍मलित प्रवेश परीक्षा - सीयूईटी (यूजी) - 2023  21 मई से आयोजित करेगी। परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने की प्रक्रिया कल से शुरू हो गई। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. एम जगदेश कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के आधार पर परीक्षा कई दिनों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रो. कुमार ने कहा, उम्मीदवार केवल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में किसी तरह की कठिनाई होने पर उम्मीदवार 011 - 40759000 और 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ