मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

विश्व मराठी भाषा प्रशंसा दिवस पर वरिष्ठ मराठी कवि प्राचार्य सूर्यकान्त द. वैद्य सम्मानित

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
पिछले 25 साल हैदराबाद (तेलंगणा) में मराठी साहित्य, कला का जतन व संवर्धन करनेवाला कलाभिषेक परिवार एक नामित संस्था है, जिसने अपने रजत जयंती वर्ष में मराठी राजभाषा दिन के उपलक्ष्य में 27 फरवरी 2023 को मराठी के वरिष्ठ कवि व लेखक प्राचार्य सूर्यकान्त द. वैद्य (उम्र 85 साल) का ‘सायंतन’ कविता संग्रह व उनकी कविताओं की समीक्षा व आनंददायक पुस्तक ‘अंतर्वेध’ का विमोचन समारोह आयोजित किया गया है। साथ ही प्रा .वैद्य ने आज तक अपने ललित व शास्त्रीय लेखन से मराठी में जो योगदान दिया है उसके लिए उन्हे साहित्य गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अवसर पर उनके द्वारा गाए कुछ गीतों का रोचक कार्यक्रम एवं कविता की प्रस्तुति का भी आयोजन दिनांक 27 फरवरी 2023 को सोमवार की शाम 6.30 बजे मराठी ग्रंथ संग्रहालय, कोटि, इसामीया बाजार, हैदराबाद में किया गया है। संस्था की सचिव सरोज घारापुरीकर ने कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील श्रोतागणों से की है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ