मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

आद्या घोडके ने कराटे में स्वर्ण पदक जीता

हड़पसर, फरवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
शिवशंभो स्पोर्ट्स अकादमी फुरसुंगी की ओर से आयोजित की गई कराटे ओपन स्टेट लेवल चैंपियनशिप-2023 प्रतियोगिता में अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 4 साल की नन्हीं बिटिया आद्या सचिन घोडके ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। 
यह प्रतियोगिता 4 गुटों में आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है- सबसे कम आयु वर्ग 4-5 वर्ष में श्री साई इंग्लिश मीडियम स्कूल फुरसुंगी व सीएसकेए स्पोर्ट्स क्लब की छात्रा कु.आद्या सचिन घोडके ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। 5 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में स्वर्ण पदक पानेवाले छात्रों के नाम साई तुरे, विराज चोंगे, स्वरांश वाघमारे, रुद्र तोडकर व विराज चोंगे। 7 से 10 वर्ष के आयु वर्ग : शौर्य शेंडे, सार्थकी मोहिते, तन्वी पोटे, आराध्या पोटे, श्रेया शेंडे। 10 से 14 वर्ष के आयु वर्ग : श्रुती बडगे, सोनाक्षी गणत्रा, आर्या बारवकर, करण विश्वकर्मा, कपिश फुंदे, अभय जाधव, सारंग भोसले, ओम कुचेकर, मनीष पांचाल, प्रसाद घरडे, समर्थ फुंदे, अनुष्का पवार। 
चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उपस्थित प्रमुख अतिथिगण पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद हंबीर, पुलिस नाईक संतोष शेंडे, पुलिस हवलदार विजय चिरमे, दादा माने, श्रीकांत शेंडे, श्री साई इंग्लिश मीडियम स्कूल फुरसुंगी के अमित मोटाडो, लिटिल फ्लॉवर इंग्लिश मीडियम स्कूल की सोनल वेद के शुभहाथों पदक प्राप्त करनेवाले प्रतियोगियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। 
प्रतियोगिता का नियोजन शिवशंभो स्पोर्ट्स अकादमी फुरसुंगी के उपाध्यक्ष सोमनाथ मोहिते, संदीप धोत्रे, अशोक तुरे, अमोल पिसे और प्रमुख कोच शिवा बाबलड द्वारा किया गया था। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ