हड़पसर, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज़ नेटवर्क)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आम जनता के साथ खड़ी है। आम जनता की सेवा करना, उनकी समस्याओं को हल करना, मैं अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझती हूं। लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान हों, इस हेतु आवाज उठाकर प्रशासन को जनता की समस्याओं से अवगत कराकर उन समस्याओं को हल करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। यह विचार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महिला आघाडी हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की अध्यक्षा इंद्रायणी अजय न्हावले ने व्यक्त किए।
कालेपडल में सर्वे नंबर 304/अ जय तुलजाभवानी कालोनी में 12 लाख रुपए की लागत से महावितरण के माध्यम से नई 300 एमएम की 400 मीटर केबल लाइन व फिडर बॉक्स डालने का शुभारंभ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पुणे शहर अध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक साईनाथ बाबर के शुभ हाथों किया गया, तब वे बोल रही थीं। इस अवसर पर यहां मनसे युवा नेता अजय न्हावले, कुलदीप यादव, वैभव चव्हाण, नारायण कांबले, रामेश्वर माली, संजय सुतार, रामाण्णा कुर्हाडे, प्रशांत करंजावणे, दिलीप लोखंडे, पारप्पा घोडके, रणजित राजपूत, अश्विनी कदम, सपना वेटम, प्रांजलि गवले आदि के साथ निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मनसे युवा नेता अजय न्हावले ने कहा पिछले कई सालों से इस जगह पर निरंतर बिजली की आपूर्ति खंडित होती थी, जिसके कारण नागरिक बहुत परेशान हो गए थे। परेशान नागरिकों ने उक्त समस्या को मनसे जनता दरबार में हमारे समक्ष उठाया। जनता को हो रही दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए बिजली प्रशासन के अधिकारियों से तुरंत संपर्क करके जनता की तकलीफों से अवगत कराया।
महावितरण अधिकारियों के पास निरंतर अनुवर्ती करने के बाद आखिरकार हमारा अथक प्रयास सफल रहा। पिछले 25 सालों की इस समस्या को हल किया गया है।
12 लाख रुपए की लागत से महावितरण के माध्यम से नई 300 एमएम की 400 मीटर केबल लाइन व फिडर बॉक्स डालने का काम मंजूर करके लिया। इस कार्य के लिए सहयोग देनेवाले महावितरण के अधिकारियों का हम शुक्रिया अदा करते हैं।
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आम जनता के साथ खड़ी है। आम जनता की सेवा करना, उनकी समस्याओं को हल करना, मैं अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझती हूं। लोगों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान हों, इस हेतु आवाज उठाकर प्रशासन को जनता की समस्याओं से अवगत कराकर उन समस्याओं को हल करना हमारा प्रथम कर्तव्य है। यह विचार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना महिला आघाडी हड़पसर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की अध्यक्षा इंद्रायणी अजय न्हावले ने व्यक्त किए।
कालेपडल में सर्वे नंबर 304/अ जय तुलजाभवानी कालोनी में 12 लाख रुपए की लागत से महावितरण के माध्यम से नई 300 एमएम की 400 मीटर केबल लाइन व फिडर बॉक्स डालने का शुभारंभ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के पुणे शहर अध्यक्ष व पूर्व नगरसेवक साईनाथ बाबर के शुभ हाथों किया गया, तब वे बोल रही थीं। इस अवसर पर यहां मनसे युवा नेता अजय न्हावले, कुलदीप यादव, वैभव चव्हाण, नारायण कांबले, रामेश्वर माली, संजय सुतार, रामाण्णा कुर्हाडे, प्रशांत करंजावणे, दिलीप लोखंडे, पारप्पा घोडके, रणजित राजपूत, अश्विनी कदम, सपना वेटम, प्रांजलि गवले आदि के साथ निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मनसे युवा नेता अजय न्हावले ने कहा पिछले कई सालों से इस जगह पर निरंतर बिजली की आपूर्ति खंडित होती थी, जिसके कारण नागरिक बहुत परेशान हो गए थे। परेशान नागरिकों ने उक्त समस्या को मनसे जनता दरबार में हमारे समक्ष उठाया। जनता को हो रही दिक्कतों को मद्देनजर रखते हुए बिजली प्रशासन के अधिकारियों से तुरंत संपर्क करके जनता की तकलीफों से अवगत कराया।
महावितरण अधिकारियों के पास निरंतर अनुवर्ती करने के बाद आखिरकार हमारा अथक प्रयास सफल रहा। पिछले 25 सालों की इस समस्या को हल किया गया है।
12 लाख रुपए की लागत से महावितरण के माध्यम से नई 300 एमएम की 400 मीटर केबल लाइन व फिडर बॉक्स डालने का काम मंजूर करके लिया। इस कार्य के लिए सहयोग देनेवाले महावितरण के अधिकारियों का हम शुक्रिया अदा करते हैं।

0 टिप्पणियाँ