पुणे, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
1. कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11039/11040 को आगामी छ: महीने के लिए प्रायोगिक रूप से जलंब स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 26 मार्च से कोल्हापुर से छूटनेवाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर - गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस जलंब स्टेशन पर 09.09 बजे पहुंच कर 09.10 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी, जबकि दिनांक 28 मार्च से गोंदिया से छूटनेवाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस जलंब स्टेशन पर 15.59 बजे पहुंचेगी तथा 16.00 बजे कोल्हापुर के लिए रवाना होगी।
2. पुणे-नागपुर-पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 22141/22142 को आगामी छ: महीने के लिए प्रायोगिक रूप से शेगांव स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। पुणे से दिनांक 30 मार्च से छूटनेवाली गाड़ी संख्या 22141पुणे-नागपुर एक्सप्रेस शेगांव स्टेशन पर 07.40 बजे पहुंच कर 07.41 बजे नागपुर के लिए रवाना होगी, जबकि दिनांक 31 मार्च से नागपुर से छूटनेवाली गाड़ी संख्या 22142 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस शेगांव स्टेशन पर 19.40 बजे पहुंचेगी तथा 19.41 बजे पुणे के लिए रवाना होगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ लें। यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।
1. कोल्हापुर-गोंदिया-कोल्हापुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 11039/11040 को आगामी छ: महीने के लिए प्रायोगिक रूप से जलंब स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है। दिनांक 26 मार्च से कोल्हापुर से छूटनेवाली गाड़ी संख्या 11039 कोल्हापुर - गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस जलंब स्टेशन पर 09.09 बजे पहुंच कर 09.10 बजे गोंदिया के लिए रवाना होगी, जबकि दिनांक 28 मार्च से गोंदिया से छूटनेवाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस जलंब स्टेशन पर 15.59 बजे पहुंचेगी तथा 16.00 बजे कोल्हापुर के लिए रवाना होगी।
2. पुणे-नागपुर-पुणे के बीच चलने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या 22141/22142 को आगामी छ: महीने के लिए प्रायोगिक रूप से शेगांव स्टेशन पर स्टॉपेज देने का निर्णय लिया है। पुणे से दिनांक 30 मार्च से छूटनेवाली गाड़ी संख्या 22141पुणे-नागपुर एक्सप्रेस शेगांव स्टेशन पर 07.40 बजे पहुंच कर 07.41 बजे नागपुर के लिए रवाना होगी, जबकि दिनांक 31 मार्च से नागपुर से छूटनेवाली गाड़ी संख्या 22142 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस शेगांव स्टेशन पर 19.40 बजे पहुंचेगी तथा 19.41 बजे पुणे के लिए रवाना होगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि इस सुविधा का लाभ लें। यह जानकारी पुणे रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर द्वारा दी गई है।

0 टिप्पणियाँ