मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

श्री समर्थ स्कूल एंड कॉलेज ने कराटे प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में की सफलता हासिल

खराडी, मार्च (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
शनिवार 18 मार्च 2023 को खराडी, पुणे में यूनिक स्नैच असोसिएशन महाराष्ट्र द्वारा आयोजित कराटे प्रतियोगिता में श्री समर्थ स्कूल एंड कॉलेज, निघोजे, ता. खेड के छात्रों ने विभिन्न श्रेणियों में सफलता हासिल की। इस स्कूल ने इस प्रतियोगिता में 15 स्वर्ण पदक और 11 रजत पदक जीते। इस प्रतियोगिता में सफल छात्रों को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष शिवाजीराव बबनराव गवारे एवं संस्था की संस्थापिका श्रीमती विद्याताई गवारे ने छात्राओं की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल पल्लवी कुटे के मार्गदर्शन में शिक्षक जयेश कसबे, सचिन जगताप और गणेश गायकवाड़ ने कड़ी मेहनत की।
इस प्रतियोगिता में  आशुतोष बोडके, राजवर्धन तरंगे, अनवर खान, सिमरन लोणी, श्रेयस पुंड, संदीप तोरसल्ले, अनुष्का येलवंडे, साधना सोनजी, पृथ्वीराज गायकवाड, पियुष चौधरी, सुप्रिया जंबुकर, अतिका मलिक, फरहान मलिक, सुमित तिवारी, साई मांढरे ने स्वर्ण पदक और शार्दुल कड, कार्तिक शिंदे, यज्ञेश शेवाले, हर्षल बेंडाले, रूपम कामत, विराज फडके, अपर्णा येलवंडे, निधी चर्हाटे, स्वरांजलि येलवंडे, नितेश यादव ने रजत पदक जीते।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ