मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

कोतवालों का मानदेय 7,500 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया गया : राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल

मुंबई, अप्रैल (महासंवाद)
वित्त विभाग ने प्रदेश में कोतवाल के वेतन में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा कि कोतवाल का मानदेय अब 7,500 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा 9 मार्च, 2023 को कोतवाल के वेतन में वृद्धि के संबंध में वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करते हुए की गई घोषणा के अनुसार मंत्रिमंडल ने कोतवाल के वेतन में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अनुसार वर्तमान सेवा अवधि के अनुसार कोतवाल मिल रहा मानधन 7,500 रुपये बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया है। प्रदेश के सभी 12 हजार 793 कोतवाल को अब 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया गया है। 15 हजार रुपये मानधन 01 अप्रैल 2023 से लागू होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ