जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। संदेह है कि सामग्री ड्रोन के जरिये गिराई गई है। सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेनम तोष ने बताया कि संदिग्ध सामग्री मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत स्थल पर पहुंची और बम रोधक दस्ते को भी बुलाया गया। इस पैकेज में चीन निर्मित तीन पिस्टल, चार ग्रेनेड, छह मैगजीन और 48 राउंड बरामद किये गये। पुलिस ने मामले में एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

0 टिप्पणियाँ