मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

अमरीका ने कहा- अरूणाचल प्रदेश भारत का अभिन्‍न अंग, राज्‍य में कई स्‍थानों के नाम बदलने के चीन के कदम का कडा विरोध किया

     अमरीका ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयास की निंदा की है। एक प्रश्न के उत्तर में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन पिएरे ने कहा कि अमरीका, अरुणाचल प्रदेश को भारत का अभिन्न अंग मानता है। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा अरुणाचल प्रदेश में ग्यारह स्थानों के नाम बदलने के बाद अमरीका का ये वक्तव्य आया है।
    इससे पहले विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि यह पहली बार नहीं है कि चीन ने ऐसी पहली कोशिश की है। उन्होंने कहा कि भारत इसे सिरे से खारिज करता है। श्री बागची ने जोर देकर कहा कि अरुणाचल प्रदेश, भारत का अभिन्न और अविभाज्य अंग है और कुछ स्थानों के नए नाम दिए जाने से इसकी वास्तविकता नहीं बदेलगी। अरुणाचल प्रदेश में ग्यारह स्थानों के नाम बदलने की मीडिया रिपोर्ट के मद्देनजर यह टिप्पणी की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ