मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

अपर कामगार आयुक्तालय के कार्यालय का स्थानांतरण

पुणे, अप्रैल (जिमाका)
अपर कामगार आयुक्त, पुणे विभाग और कामगार उप आयुक्त पुणे जिला शिवाजीनगर, पुणे के कार्यालय का स्थानांतरण शक्ति चेंबर्स, स. नं. 77/1, दूसरा, तीसरा व चौथी मंजिल, संगमवाडी, पुणे-411003 में किया गया है। यह जानकारी अपर कामगार आयुक्त शैलेंद्र ब. पोल द्वारा दी गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि नए पते पर एक अप्रैल से अपर कामागार आयुक्त व उप कामगार आयुक्त कार्यालय दोनों का काम नियमित रूप से शुरू हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ