मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

29 मई को मुंबई में पहली खनन स्‍टार्ट अप शिखर बैठक का उद्घाटन किया जाएगा

     केंद्रीय कोयला और खान मंत्री प्रह्लाद जोशी इस महीने की 29 तारीख (मई) को मुंबई में पहले खनन स्‍टार्ट अप शिखर बैठक का उदघाटन करेंगे। मंत्रालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, बम्‍बई के सहयोग से इस शिखर बैठक का आयोजन कर रहा है। इस बैठक में उन नवाचारों और प्रौद्योगिकी पर अधिक ध्‍यान दिया जाएगा जिससे कार्य कुशलता बढती है और सुरक्षा बेहतर होती है। इसके अलावा इससे खनन और धातु उद्योग के क्षेत्र में स्वायत्तता निर्माण में मदद मिलेगी।
    बैठक में खनिज खोज के क्षेत्र में लगे उद्योगों, वित्‍तीय संस्‍थाओं और बैंकों के साथ आदान-प्रदान पर भी ध्‍यान दिया जाएगा। शिखर बैठक में 120 से अधिक स्‍टार्ट अप्‍स और 20 बडे उद्योग भाग ले रहे हैं। बैठक के दौरान मंत्रालय, खनन और धातु उद्योग क्षेत्र में कार्यरत स्‍टार्ट अप्‍स के साथ विचार विमर्श करेगा और उनकी गतिविधियों से अवगत होगा।
खान राज्‍यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे शिखर बैठक के समापन सत्र की अध्‍यक्षता करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ