मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

हवेली तालुका प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़ में मानवी हडपत ने हासिल किया पहला स्थान

उरूलीकांचन, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
जिला परिषद प्राथमिक स्कूल खोरवडा तालुका हवेली, जिला पुणे की छात्रा मानवी अमरेश हडपत ने हवेली तालुकास्तरीय यशवंतराव चव्हाण कला क्रीड़ा प्रतियोगिता में 50 मीटर दौड़  (छोटे समूह) में पहला स्थान हासिल किया है। 
हवेली तालुका के गुटशिक्षणाधिकारी श्री हेमंत कुमार खाडे और विस्तार अधिकारी श्री ज्ञानदेव खोसे के शुभ हाथों मानवी को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। 
मानवी को स्कूल के मुख्याध्यापक नंदकुमार कुंजीर, माधुरी दोबाले, सुषमा भालेराव, सुनीता जगताप, सारिका जगताप ने मार्गदर्शन किया था। 
स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश आण्णा बडदे के साथ उपाध्यक्ष एवं सदस्यों ने भी मानवी का अभिनंदन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ