मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

राजेश अग्रवाल ने मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभाला


मुंबई, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
निवर्तमान मुख्य सचिव राजेशकुमार से नवनियुक्त मुख्य सचिव राजेश अग्रवाल ने आज पदभार ग्रहण किया। शासन ने राज्य के मुख्य सचिव पद पर श्री अग्रवाल की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे।
मंत्रालय में मुख्य सचिव के कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव ओ.पी. गुप्ताकौशल विकासरोजगार व उद्यमिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा वर्मासामान्य प्रशासन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वी. राधाकृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विकासचंद्र रस्तोगीगृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव (अ.व.सु.) राधिका रस्तोगीराहतपुनर्वास व आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव विनिता वैद-सिंगलग्राम विकास विभाग के प्रधान सचिव एकनाथ डवलेमुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव श्रीकर परदेशीसामान्य प्रशासन विभाग के सचिव पंकज कुमारपर्यावरण विभाग की सचिव जयश्री भोजपशुसंवर्धनदुग्ध विकास व मत्स्य व्यवसाय विभाग के सचिव रामास्वामी एनदिव्यांग कल्याण विभाग के सचिव तुकाराम मुंडेसूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव वीरेन्द्र सिंहऔर मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त अमित सैनी सहित मुख्य सचिव कार्यालय तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
मुख्य सचिव पद का कार्यभार संभालने के बाद श्री अग्रवाल ने कहा कि वे महाराष्ट्र के विकास और गौरव को बढ़ाने के लिए प्रभावी रूप से कार्यरत रहेंगे।

राजेश अग्रवाल का संक्षिप्त परिचय
राजेश अग्रवाल भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के महाराष्ट्र कैडर के 1989 बैच के अधिकारी हैं और उनका मूल स्थान पंजाब के जालंधर में है। उन्होंने कंप्यूटर सिस्टम विषय में बी.टेक किया है।
अपने सेवाकाल में उन्होंने सहायक जिलाधिकारी रत्नागिरीजिल्हा परिषद जलगाँव में मुख्य कार्यकारी अधिकारीअकोला के जिलाधिकारीमहाराष्ट्र सदन नई दिल्ली में उप विशेष आयुक्तकेंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री के निजी सचिवभारत चुनाव आयोग कार्यालय में निदेशकमंत्रालय मुंबई में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिवइंटर्नल एक्सचेंज ऑफ इंडिया नई दिल्ली में राष्ट्रीय अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारीमंत्रालय मुंबई में कृषि व मत्स्य विभाग के सचिवसामाजिक न्याय और विशेष सहायता विभाग में सचिव (अतिरिक्त प्रभार)वित्त विभाग में सचिवसामान्य प्रशासन विभाग में प्रधान सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी)वित्त विभाग में लेखा व कोषागार विभाग में सचिव (अतिरिक्त प्रभार)केंद्र सरकार के वित्त सेवा विभाग में संयुक्त सचिवकेंद्र सरकार के आदिवासी विकास विभाग में संयुक्त सचिवकेंद्र सरकार के कौशल विकास विभाग के महानिदेशक (प्रशिक्षण)पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस विभाग में अतिरिक्त सचिव व वित्त सलाहकारकेंद्र सरकार के कौशल विकास विभाग में सचिवकेंद्र सरकार के सामाजिक न्याय विभाग में सचिवतथा मंत्रालय मुंबई में सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में कार्य किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ