मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

उत्तम बापू कामठे ‘समाजरत्न पुरस्कार’ से सम्मानित

हड़पसर, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ऐतिहासिक धम्मभूमि देहू रोड बुद्ध विहार कृति समिति की ओर से संभाजी ब्रिगेड के पश्चिम महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष उत्तम बापू कामठे को महाराष्ट्र के सम्राट गायक आनंद शिंदे व भीमपुत्र टेक्सास दादा गायकवाड के शुभ हाथों ‘समाजरत्न पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर यहां प्रबोधक प्रबुद्ध साठे, सिने अभिनेता जॉनी कांबले व अन्य गणमान्य के साथ बड़ी संख्या में भीमसैनिक उपस्थित थे।
समिति की ओर से समाज के निचले स्तर तक के लोगों के लिए दिन-रात मेहनत करनेवाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया है। समाजसेवक तथा संभाजी ब्रिगेड के पश्चिम महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष उत्तम बापू कामठे हमेशा बहुजन समाज के उद्धार हेतु निरंतर प्रयासरत रहते हैं। ऐतिहासिक धम्म भूमि पर मराठा आरक्षण परिषद के लिए उन्होंने जो काम किया है, वह अद्वितीय है। समाज में आपका काम सही मायने में शोभनीय समाजरत्न जैसा ही है, इसलिए आपको ऐतिहासिक धर्मभूमि पर समाजरत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। यह जानकारी संयोजक भीमपुत्र टेक्सास दादा गायकवाड विकास प्रणेते ऐतिहासिक धम्मभूमि देहूरोड ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ