मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

श्रद्धालुओं को अध्यात्म के साथ तीर्थ स्थल पर आने का आत्मिक संतोष प्राप्त हो :मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस


नासिक जिले के मालसाने स्थित णमोकार तीर्थ के विकास हेतु 36.35 करोड़ की विकास योजना को मंजूरी

 
 मुंबई, दिसंबर (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
नासिक जिले के मालसाणे (तालुका चांदवड) में स्थित जैन धर्मीयों के णमोकार तीर्थ के विकास के लिए 36 करोड़ 35 लाख की विकास योजना को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में सह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित बैठक में मंजूरी प्रदान की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य इस प्रकार पूर्ण किए जाएं कि श्रद्धालुओं को यहां आने पर अध्यात्म के साथ-साथ तीर्थ स्थल पर आने का गहन आत्मिक संतोष प्राप्त हो।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्पष्ट किया कि तीर्थ स्थल पर किए जाने वाले सभी कार्य उच्च गुणवत्ता के होने चाहिए और किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जाना चाहिए। साथ हीसभी कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए।
6 से 25 फरवरी 2026 के दौरान अंतरराष्ट्रीय पंचकल्याण प्रतिष्ठान महोत्सव का इस स्थान पर आयोजन किया जाएगा। कुल स्वीकृत राशि में से 24.26 करोड़ स्थायी स्वरूप के विकास कार्यों पर तथा 12.09 करोड़ महोत्सव आयोजन से संबंधित कार्यों पर खर्च किए जाएंगे। बैठक में वित्त एवं योजना राज्यमंत्री एडवोकेट आशिष जयस्वाल तथा विधायक राहुल आहेर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि णमोकार तीर्थ पर आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। संबंधित शासकीय यंत्रणाएं सभी आवश्यक सुविधाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराएं। देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगेइसलिए महोत्सव का आयोजन इस प्रकार किया जाए कि प्रत्येक श्रद्धालु को यहां आने का पूर्ण संतोष प्राप्त हो। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी शासकीय यंत्रणाएं आपसी समन्वय से कार्य करें।
स्वच्छता से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करनेश्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखने तथा जलापूर्ति योजनाओं के कार्य पूर्ण कर नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री फडणवीस ने दिए।
णमोकार तीर्थ के विकास से स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित होंगे और उसी दृष्टि से विकास योजना को लागू किया जाए। यह तीर्थ स्थल जैन समुदाय के लिए न केवल महाराष्ट्र मेंबल्कि देशभर में एक प्रमुख धार्मिक केंद्र के रूप में उभरेगा। अंतरराष्ट्रीय पंचकल्याण प्रतिष्ठान महोत्सव के लिए देशभर से 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस महोत्सव को भव्य और सफल बनाने का आह्वान किया।
बैठक में नासिक के जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने दूरदृश्य प्रणाली के माध्यम से ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव (वित्त) ओ. पी. गुप्ताअपर मुख्य सचिव (लोक निर्माण) मनीषा म्हैसकरसचिव (योजना) शैला एनासिक विभागीय आयुक्त प्रवीण गेडामजिला योजना अधिकारी विजय शिंदे तथा णमोकार तीर्थ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
 
संक्षेप में : णमोकार तीर्थ विकास योजना
णमोकार तीर्थ एक जैन धार्मिक स्थल हैजो नासिकधुले महामार्ग पर मौजे मालसाणे गांव के पास 40 एकड़ क्षेत्र में स्थित है। विकास योजना के अंतर्गत कंक्रीट सड़क निर्माणसंरक्षक दीवारनौकायन सुविधाएंहेलिपैडपार्किंग व्यवस्थाविद्युत आपूर्ति तथा स्वच्छता संबंधी कार्य किए जाएंगे।
6 से 25 फरवरी 2026 के दौरान आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पंचकल्याण प्रतिष्ठान महोत्सव के लिए पानी की टंकियों की स्थापना, 450 यूनिट शौचालय ब्लॉक का निर्माण, विद्युतीकरण, सीसीटीवी व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष तथा अस्थायी चिकित्सा इकाइयों की स्थापना की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ