मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

डॉ. गणेश राख सम्मानित

हड़पसर, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
बेटी बचाओ जनआंदोलन सामाजिक क्रांति के जनक डॉ. गणेश राख को गार्डियन्स ऑफ ह्यूमैनिटी जैसे प्रेरणादायी विषय पर मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड फॉर सोशल जस्टिस 2025 पुरस्कार से हाल ही में सम्मानित किया गया है।
यह पुरस्कार वितरण समारोह सोफिटेल होटल, बीकेसी, मुंबई में अत्यंत प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। यहां सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक व निर्माता श्री महेश भट्ट, आई.पी.एस. अधिकारी सुश्री विनिता शाहू, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, मुंबई, डॉ. अब्राहम मैथाई, पैट्रन श्री तुषार गांधी तथा आई.पी.एस. अधिकारी श्री कृष्णा पक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके अलावा इस समारोह में भारत एवं विश्वभर से आए विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संस्थाओं, न्यायपालिका के सदस्यों, प्रख्यात विधि विशेषज्ञों, शांति दूतों, शिक्षाविदों एवं मानवाधिकार रक्षकों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
गार्डियन्स ऑफ ह्यूमैनिटी जैसे प्रेरणादायी विषय पर मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड फॉर सोशल जस्टिस 2025 पुरस्कार का स्वीकार करना मेरे लिए अत्यंत सम्मान और गर्व की बात है। सोमालिलैंड (अफ्रीका) की डॉ. एडना इस्माइल, कांगो (अफ्रीका) के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डॉ. डेनिस मुकवेगे, भारत के जलपुरुष श्री राजेंद्र सिंह, तथा स्वामी परिवहन जी (पीपल बाबा) जैसे वैश्विक प्रेरणास्रोत व्यक्तित्वों के साथ इस मंच को साझा करना मेरे लिए अत्यंत विनम्रता का क्षण रहा। यह बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार पहले मलाला यूसुफजई और तिब्बती आध्यात्मिक गुरु परम पावन दलाई लामा जैसी दुनिया भर में मशहूर हस्तियों को दिया जा चुका है, जिससे इस सम्मान का महत्व और बढ़ गया है।
डॉ. राख ने कहा कि मैं यह सम्मान हर बेटी, हर महिला, हर मरीज़ और हर मूक योद्धाओं को    समर्पित करता हूँ जो लगातार सामाजिक न्याय, मानवीय गरिमा और इंसानियत की रक्षा के लिए प्रेरित देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ