मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

हमारे क्षेत्र में रोड व बस तो सुचारू चाहिए

आंबेगांव, जनवरी (हड़पसर एक्सप्रेस न्यूज नेटवर्क)
ज्येष्ठ नागरिक सेवासंघ वाघजाईनगर आंबेगांव खुर्द की मासिक बैठक सुधीर सरोदे पूर्व एक्जीक्यूटिव इंजीनियर एमएसईबी के ईशान्य बंगले पर 4 जनवरी को सायं 05 बजे हुई, जिसमें ज्येष्ठ नागरिकों को मिलने वाली सुविधाओं तथा होने वाली कठिनाइयों पर विचार विमर्श हुआ।  चंद्रशेखर करंबलीकर ने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए जो अचल बस सेवा शुरू की गई थी उसमें कात्रज से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक वाघजाईनगर तक बस आती थी जो अब माउली ट्रेडिंग कंपनी के पास ही रुक जाती है और ज्येष्ठ नागरिकों तथा अन्य यात्रियों को छत्रपति शिवाजी महाराज चौक तक पैदल जाना पड़ता है तथा बस में बैठने के लिए चौक से काफी दूर पैदल चल कर आना पड़ता है। इसका बहाना यह बनाया जाता है कि चौक में बस टर्न नहीं ले पाती जब उसी   आकार की स्कूल बस आसानी से टर्न हो जाती है, इसलिए इस विषय को गंभीरता से लिया जाए और ज्येष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान की जाए।
इसके अतिरिक्त इस बात पर चिंता व्यक्त की गई कि रंगाशेट चौक से वाघजाई मंदिर तक का रोड अभी तक नहीं बनवाया गया है जो कि ड्रेनेज लाइन डलवाने तक बिलकुल ठीक था। ड्रेनेज लाइन डलवाने के तुरंत बाद रोड को ठीक कर वह दिया जाना चाहिए, परन्तु एक साल बाद भी नहीं किया गया है। ज्येष्ठ नागरिकों को इससे बहुत असुविधा हो रही है। इसके लिए कई पत्र भी पीएमपीएल को लिखे गए हैं। उपस्थित सभी ज्येष्ठ नागरिकों ने सुझाव दिया कि मैट्रो ट्रेन की प्रगति को देखते हुए कात्रज से छत्रपति शिवाजी महाराज चौक वाघजाईनगर तक जो पीएमपीएल बस आती है उसे चौक तक बढ़ाया ही जाए साथ ही वाघजाईनगर से स्वारगेट तक एक अतिरिक्त बस चलाने की योजना बनाई जाए।  इन सबके लिए पत्र लिखे जाएं। बैठक की अध्यक्षता विजय ठाकुर और संचालन डॉ. सत्येंद्र सिंह द्वारा की गई। बैठक में विजय बागल, यूसुफ बागवान, गीता ठाकुर, सुधीर सरोदे, काकासाहेब भोसले, चंद्रशेखर करंबलीकर, डॉ. अरुणा शिमगेकर, परशुराम सोपानराव धुमाल, सौ. आशा सु. सरोदे व सरोदे परिवार के सदस्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ