मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

क्रीड़ा नीति को बढ़ावा देने के लिए क्रीड़ा संकुलों का काम दर्जेदार किया जाए

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिए अधिकारियों को निर्देश
वी.वी. आई.पी. सर्कीट हाऊस में विभागीय व जिला क्रीड़ा संकुल समिति की समीक्षा बैठक में उपममुख्यमंत्री अजीत पवार अधिकारियों से चर्चा करते हुए उक्त चित्र में दिखाई दे रहे हैं।
पुणे, जनवरी (जिमाका)

महाराष्ट्र स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट प्लॉन के अंतर्गत राज्य में क्रीड़ा नीति को बढ़ावा  देने के लिए क्रीड़ा संकुलों का  काम दर्जेदार किया जाए। यह निर्देश उपमुख्यमंत्री व पुणे के पालकमंत्री अजीत पवार ने अधिकारियों को दिए।
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में विभागीय क्रीड़ा संकुल, येरवडा व जिला क्रीड़ा संकुल, बारामती में विभिन्न कामों की समीक्षा के लिए विभागीय व जिला क्रीड़ा संकुल समिति की समीक्षा बैठक वी.वी.आई.पी. सर्किट हाऊस में आयोजित की गई थी, तब वे बोल रहे थे। यहां  जिलाधिकारी डॉ. राजेश देशमुख, पुणे महानगरपालिका आयुक्त विक्रम कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनव देशमुख, पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के अधीक्षक अभियंता अतुल चव्हाण, पुलिस उपायुक्त मितेश घट्टे, प्रातांधिकारी दादासाहेब कांबले, क्रीड़ा व युवक सेवा उपसंचालक तथा सदस्य सचिव विजय संतान, जिला सूचना अधिकारी व सूचना उपसंचालक राजेंद्र सरग, बारामती के मुख्याधिकारी किरण यादव सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में पिछली बैठक के कालक्रम स्थायी करने के बारे में चर्चा हुई, उसके बाद आमंत्रित सदस्य निश्चित करना, क्रीड़ा संकुल के खातों और क्रीड़ा संकुल में सुविधाओं की समीक्षा करना, क्रीड़ा संकुल में प्रस्तावित सुविधा व क्रीड़ा संकुल के लिए भवन विशेषज्ञों की नियुक्ति करना, युवा छात्रावास की स्थापना करना, क्रीड़ा संकुल के लिए शेष राशि  का अनुरोध करने से पहले  उपलब्ध स्थान की समीक्षा करना, बैडमिंटन हॉल और स्विमिंग पूल में दर्शक दीर्घा की सीढ़ियों पर कुर्सियां स्थापित करना, कोरोना अवधि के दौरान अर्बन इन्फाकॉम संस्था का किराया कम करना,   प्रा. शिवाजी सालुंके द्वारा पेश किया गया प्रस्ताव, योग अकेडमी हेतु हॉल किराये पर लेने के लिए चर्चा की गई।
बैठक का प्रास्ताविक क्रीड़ा व युवक सेवा उपसंचालक तथा सदस्य सचिव विजय संतान ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ