मुख्य समाचार

6/recent/ticker-posts

सप्तगिरी सोसाइटी में मनाया गया गणतंत्र दिवस

आंबेगांव खुर्द, जनवरी (ह.ए. प्रतिनिधि)

सप्तगिरी सोसाइटी, जांभुलवाडी रोड, आंबेगांव खुर्द में बड़े उत्साह से गणतंत्र दिवस मानाया गया। ध्वजारोहण से पहले सोसाइटी की महिलाओं ने परिसर को स्वच्छ किया और रंगोली बनाई। सोसाइटी सभासद जयंवत कारंडे द्वारा  ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर सोसाइटी सचिव विक्रम पाटिल,  प्रकाश आयवले, विनोद परदेशी, संदीप पाटिल, शाम चव्हाण, जगदीश भोसले, कार्तिक त्यागी, आकाश आणची, विकास आयवले, राहुल, कोलेकर, कारंडे बंधु, प्रकाश आयवाले, महिलाएं व छोटे बच्चों का समावेश था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ